खेल

एजबेस्टन में टीम इंडिया की बुरी किस्मत, इंग्लैंड से आज फिर बदला लेने उतरेगी


बर्मिंघम: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. ऐसे में आज का मुकाबला काफी अहम होने वाला है.

एजबेस्टन में हमेशा से ही टीम इंडिया की किस्मत खराब रही है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक एक भी टेस्ट या टी20 मैच नहीं जीता है. हालांकि वनडे मुकाबले में भारतीय टीम थोड़ी लकी रही और यहां कुछ एकदिवसीय मैच जरूर जीते हैं.

एजबेस्टन में 8 साल बाद मैच खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया आज एजबेस्टन में अपना दूसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने इस मैदान पर 8 साल पहले मैच खेला था. 7 सितंबर 2014 को खेले गए उस टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 3 रनों के अंतर से हराया था. वह हाइस्कोरिंग मुकाबला हुआ था, जिसमें टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 41 बॉल पर 66 रनों की पारी खेली थी.

मगर उस मैच में इंग्लिश कप्तान ओएन मोर्गन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, जिन्होंने 31 बॉल पर 71 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में पहले इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 180 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी थी.


एजबेस्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

  • कुल टेस्ट 8, हारे 7, ड्रॉ 1
  • कुल वनडे 12, जीते 8, हारे 4
  • कुल टी20 मैच 1, हारे 1

हाल ही में खेला गया टेस्ट मैच भी गंवाया था
मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर ही टीम इंडिया ने सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच एक जुलाई से एजबेस्टन में ही खेला था. इस मैच में भी भारतीय टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन तीसरी पारी में खराब बल्लेबाजी और चौथी पारी में लचर गेंदबाजी के कारण टेस्ट मैच गंवाना पड़ा था.

दूसरे-तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.

Share:

Next Post

Karnataka : कांग्रेस में आपसी मतभेद खत्‍म करने की कोशिश! सिद्धारमैया ने शिवकुमार संग किया नाश्ता

Sat Jul 9 , 2022
नई दिल्‍ली । कर्नाटक कांग्रेस (Karnataka Congress) में चल रही दरार को खत्म करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। दरार को खत्म की पहल पूर्व सीएम सिद्धारमैया (siddaramaiah) की तरफ से की गई। शुक्रवार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को नाश्ते के लिए उन्होंने अपने घर आमंत्रित किया। […]