मनोरंजन

Akshay Kumar and Tiger Shroff की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज

मुंबई (Mumbai) ) अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ  (Akshay Kumar and Tiger Shroff) अभिनीत फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (‘Bade Mian Chhote Mian’) जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर आउट हो गया है। टीजर ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है।


फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ में दर्शकों को एक्शन का रोमांच भी देखने को मिलेगा। एक मिनट 41 सेकेंड के टीजर में दमदार डायलॉग्स और जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे। टीजर में टाइगर कहते दिख रहे हैं- ‘दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम। बचकर रहना हमसे, हिन्दुस्तान हैं हम।’ इस पर अक्षय कहते हैं, ‘बचके रहना हमसे हिन्दुस्तान हैं हम”।’बड़े मिया छोटे मिया’ का धमाकेदार टीजर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। फिल्म ब्लॉकबस्टर हो सकती है। ‘बड़े मिया छोटे मिया’ एक बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म में दर्शकों को एक्शन और ह्यूमर देखने को मिलेगा। फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ अक्षय कुमार के लिए बेहद खास है। यह फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। दर्शक इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए उत्सुक हैं। इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अली अब्बास जफर ने संभाला है। इस फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी।

फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ के धमाकेदार एक्शन सीन्स को लेकर दर्शक उत्सुक हैं। इस फिल्म में एक्शन सीन हॉलीवुड फिल्म की तरह शूट किए गए हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अजय देवगन की ‘मैदान’ और ‘बड़े मिया छोटे मिया’ बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हो सकती हैं।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Thu Jan 25 , 2024
25 जनवरी 2024 1. चिंकी के पिता के 5 बच्चे हैं – चिंकु, मिंटु, टिंकु, सुनूं तो बताओं पांचवे बच्चे का नाम क्या है? उत्तर…….. 2. तीन नदियों का मेल निराला, उससे निकली न्यारी धारा । उस धारा का नाम बताओ, तभी बच्चों टॉफी पाओ । उत्तर ……. 3. नदी किनारे खड़ा रहे, मारे एकटक […]