टेक्‍नोलॉजी विदेश

Tecno ला रहा रोबोट डॉग: कैमरा व दूरबीन के साथ करता है असली कुत्ते जैसे काम

बार्सिलोना (Barcelona)। स्पेन (Span) के शहर बार्सिलोना (Barcelona) में टेक वर्ल्ड का सबसे बड़ा इवेंट (biggest event tech world) चल रहा है. इस इवेंट का नाम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) यानी MWC 2024 है. इसकी शुरुआत 26 फरवरी को हुई है और यह 29 फरवरी तक चलने वाला है. इस इवेंट में टेक्नो कंपनी (Techno Company) ने बहुत सारे खास प्रॉडक्ट्स को पेश किया है. कंपनी ने मोबाइल फोन के अलावा भी कई इनोवेटिव टेक प्रॉडक्ट्स से पर्दा उठाया है. उन्हीं में से एक डायनमिक 1 रोबोट डॉग है।


लॉन्च रोबोट डॉग
इस प्रॉडक्ट के नाम से आप समझ ही गए होंगे कि यह कुत्ते के रूप वाला एक ऐसा रोबोट है, जिसे यूज़र्स अपने स्मार्टफोन, वॉयस कमांड, रिमोट कंट्रोल समेत कई तरीकों से कंट्रोल कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि यह रोबोट डॉग किसी असली पेट डॉग की तरह सभी बात मानता है और काम करता है. यह उछल-कूद कर सकता है, ऊपर चढ़ सकता है, नीचे उतर सकता है, सीढ़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, हाथ मिला सकता है, और किसी असली पालतू कुत्ते की तरह अपने हाथों पर खड़ा भी हो सकता है।

कंपनी ने इसे भविष्य के लिए एक परफेक्ट पेट डॉग बताया है. कंपनी ने बताया कि टेक्नो डायनमिक 1 रोबोट डॉग को एआई (AI) टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया गया है. इसमें 15,000mAh की बैटरी दी गई है. इस रोबोट डॉग की मशीन एक अनस्पेसिफाइड ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलती है. इसमें इंटेल के Realsense D430 कैमरा दिया गया है. टेक्नो के इस रोबोट डॉग के पास एक दूरबीन भी है, जिसके जरिए ये दूर की चीज को भी देख पाएगा. इसके अलावा यह इन्फ्रारेड सेंसर के साथ भी आता है. यह 45Nm/kg टॉर्क आउटपुट के साथ आता है, इसलिए यह कई शारीरिक काम कर सकती है।

कब होगा लॉन्च रोबोट डॉग?
कंपनी ने अभी तक इस प्रॉडक्ट के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है. हालाँकि इसकी पूरी संभावना है कि Tecno Dynamic 1 का व्यवसायीकरण भी नहीं किया जाएगा. यह केवल एक अभ्यास बनकर रह सकता है जो फर्म के अनुसंधान और विकास की तकनीकी कौशल और प्रगति को साबित करता है।

कंपनी ने अभी अपने इस प्रॉडक्ट को लॉन्च नहीं बल्कि सिर्फ पेश किया है और दिखाया है कि फ्यूचर में एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एक शानदार पालतू कुत्ता भी बनाया जा सकता है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी शायद Tecno Dynamic 1 का व्यवसायीकरण भी नहीं करेगी. इसे सिर्फ एक अभ्यास या यू कहें कि टेस्ट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो फर्म के अनुसंधान और टेक्निकल विकास को आगे बढ़ाएगा।

Share:

Next Post

India-USA मजबूत कर रहे रणनीतिक साझेदारी, आतंकवाद और नशीले पदार्थों पर कसेंगे नकेल

Fri Mar 1 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। भारत और अमेरिका (India and America) के बीच रणनीतिक सहयोग बढ़ाने (enhance Strategic Cooperation.) के मकसद से गृह सचिव अजय भल्ला (Home Secretary Ajay Bhalla.) और अमेरिकी उपसचिव क्रिस्टी कैनेगलो (US Deputy Secretary of State Kristi Canegallo) के बीच वार्ता हुई। दोनों शीर्ष अधिकारियों ने ड्रग्स यानी मादक पदार्थों की समस्या से निपटने, […]