टेक्‍नोलॉजी

TECNO POVA 3 स्‍मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, दमदार फीचर्स के साथ इस दिन देगा दस्‍तक

नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी TECNO के नए फोन की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। TECNO POVA 3 को भारत में 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। TECNO POVA 3 की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। अमेजन पर TECNO POVA 3 का लैंडिंग पेज भी लाइव हो गया है। लिस्टिंग के मुताबिक TECNO POVA 3 में 7000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 33वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।



अन्य फीचर्स की बात करें तो TECNO POVA 3 के साथ 11 जीबी तक की रैम मिलेगी जिसमें करीब 5 जीबी तक वर्चुअल रैम शामिल होगा। इसके अलावा फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज दी जा सकती है। फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। टेक्नो के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर मिलेगा।

TECNO POVA 3 में 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन के साथ बेहतर गेमिंग के लिए 4डी वाइब्रेशन और जेड एक्सिस लिनियर मोटर मिलेगा। इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी मिलेगा।

बैटरी को लेकर 53 दिनों के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। आपको याद दिला दें कि Tecno ने पिछले महीने ही Tecno Pova 3 को फिलीपींस में लॉन्च किया है। फोन को इको ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू और टेक सिल्वर कलर में पेश किया गया है।

Share:

Next Post

Vinayak Chaturthi 2022: इस दिन है आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी, करें ये उपाय, दूर होंगे सभी संकट

Sun Jun 19 , 2022
नई दिल्‍ली। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी(Vinayak Chaturthi) कहते हैं. आषाढ़ माह (ashadh month) की विनायक चतुर्थी व्रत 3 जुलाई दिन रविवार को रखा जाएगा. इस दिन भगवान श्री गणेश जी पूजा पूरे विधि-विधान से की जाती है. मान्यता है कि जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा के साथ विनायक चतुर्थी […]