बड़ी खबर

22 अप्रैल से नरेंद्र नगर राजमहल से शुरू होगी तेल कलश यात्रा, 6 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट


ऋषिकेश । श्री बदरीनाथ धाम (Shree Badrinath Dham) में अभिषेक के लिए प्रयुक्त होने वाले तिल के तेल की कलश (गाडू घड़ा) यात्रा (Tel Kalash Yatra) 22 अप्रैल (April 22) शुक्रवार को नरेंद्र नगर राजमहल से (From Narendra Nagar Rajmahal)आरंभ होगी (Will Start) । 6 मई को (On May 6) बद्रीनाथ के कपाट (Doors of Badrinath) खुलेंगे (Will Open) ।


डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि 22 अप्रैल को गाडू घड़ा लेकर नरेंद्र नगर राज दरबार पहुंचेंगे। जहां महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह की उपस्थिति में सुहागिन महिलाएं विधि विधान के साथ गाडू घड़ा के लिए तिलों का तेल पेरोएंगी।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष में आठ मई रविवार को प्रात: छह बजकर 15 मिनट पर खुल रहे हैं। इसी क्रम में तेल कलश यात्रा 22 अप्रैल को नरेंद्रनगर राजदरबार से शुरू होगी। 22 अप्रैल सायंकाल को तेल कलश मंदिर समिति के चेला चेतराम धर्मशाला में प्रवास करेगा।

23 अप्रैल को प्रात: से दोपहर तक चेला चेतराम धर्मशाला में श्रद्धालु गाडू घड़ा के दर्शन कर सकेंगे। 23 अप्रैल अपराह्न् तेल कलश यात्रा श्रीनगर गढ़वाल प्रस्थान करेगी। 23 अप्रैल को तेल कलश यात्रा श्रीनगर में प्रवास करेगी। 24 अप्रैल को प्रात: दर्शन के पश्चात तेल कलश उमा देवी मंदिर कर्णप्रयाग प्रस्थान करेगा। इसी दिन श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर पहुंचेगा।

चार मई तक तेल कलश गाडू घड़ा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर में प्रवास करेगा। इस दौरान प्रात: एवं सायंकाल तेल कलश की पूजा अर्चना की जाएगी। पांच मई को गाडू घड़ा (तेल कलश) श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ प्रस्थान करेगा।

छह मई को तेल कलश जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, रावल सहित श्रीयोग बदरी पांडुकेश्वर और सात मई को पांडुकेश्वर से श्री उद्धव एवं कुबेर की डोली के साथ ही गाडू घड़ा तेल कलश श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगा। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य एवं डिम्मर उम्मटा पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा यात्रा के साथ रहेंगे।

Share:

Next Post

इंदौर को स्वच्छता, कल्चर, नवाचार सहित अनेक थीम में मिले 6 अवार्ड

Mon Apr 18 , 2022
भोपाल। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सूरत (Gujrat) में “इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्डस कांटेस्ट-2020” (India Smart Cities Awards Contest-2020) में विभिन्न थीम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्मार्ट सिटीज को अवार्ड वितरित किये। इंदौर को विभिन्न केटेगरी में 6 अवार्ड मिले। स्टेट अवार्ड में मध्यप्रदेश को दूसरा […]