बड़ी खबर राजनीति

Telangana: कांग्रेस में शामिल हुए BRS सांसद दयाकर, CM रेवंत ने किया 14 सीटें जीतने का दावा

हैदराबाद (Hyderabad)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तारीखों की घोषणा के बाद तेलंगाना (Telangana) में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) (Bharat Rashtra Samithi (BRS)) को बड़ा झटका लगा है। वरंगल से बीआरएस सांसद पसुनूरी दयाकर (BRS MP Pasunuri Dayakar) ने शनिवार को कांग्रेस (Join Congress) का दामन थाम लिया। उन्होंने हैदराबाद (Hyderabad) में कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पसुनूरी दयाकर ने शुक्रवार को राज्य सचिवालय में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की थी। इसके बाद उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लग रहे थे। इससे पहले बीआरएस सांसद वेंकटेश (BRS MP Venkatesh) कांग्रेस में शामिल हुए थे।


लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सीएम रेवंत रेड्डी ने शनिवार को दावा किया कि कांग्रेस तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों में से 14 या 15 सीटें जीत सकती है। उन्होंने कि वह लोकसभा चुनाव को पिछले 100 दिनों में कांग्रेस सरकार के प्रदर्शन पर जनमत संग्रह मानेंगे। हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम अपनी पार्टी के दरवाजे खोल दें तो चार या पांच विधायकों को छोड़कर बीआरएस के सभी विधायक कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर बीआरएस नेतृत्व ने कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रची, तो हमें बीआरएस को खत्म करने के लिए कांग्रेस के दरवाजे खोलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

हाल के दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस को एक के बाद एक कई झटके लगे हैं। कई नेता पार्टी का साथ छोड़कर अन्य दलों में चले गए हैं। बीते दिनों बीआरएस सांसद बीबी पाटिल और पी. रामुलु ने भाजपा का दामन थाम लिया था। वर्तमान में बीबी पाटिल जहीराबाद और पी. रामुलु नगरकुर्नूल से सांसद हैं।

Share:

Next Post

हरियाणा के रेवाड़ी में बड़ा हादसा, लाइफ-लॉन्ग फैक्ट्री में विस्फोट, 40 लोग घायल

Sun Mar 17 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। हरियाणा के रेवाड़ी(Rewari, Haryana) में शनिवार शाम को बॉयलर फटने (boiler explosion)की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में 100 से अधिक लोग घायल (people injured)हुए हैं। माना जा रहा है कि ये सभी लोग एक कारखाने के कर्मचारी (factory workers)थे। सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव के अस्पताल में घायलों […]