बड़ी खबर

Telangana: मतगणना के बीच आचार संहिता का उल्लंघन, चुनाव आयोग ने DGP को किया सस्‍पेंड

नई दिल्ली (New Delhi)। चुनाव आयोग (election Commission) ने रविवार को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन (violation of model code of conduct) के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार (Telangana Director General of Police (DGP) Anjani Kumar) को सस्‍पेंड (Suspend) कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल अधिकारी (व्यय) महेश भागवत के साथ डीजीपी ने मतगणना के बीच हैदराबाद में कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष एवं उम्मीदवार अनुमूला रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस चीफ को फूलों का एक गुलदस्ता भी भेंट किया।


तेलंगाना राज्‍य में कांग्रेस पार्टी पहली बार सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस ने यहां सत्‍ताधारी बीआरएस को मात दी. माना जा रहा है कि राज्‍य में आने वाली नई सरकार के प्रति अपनी निष्‍ठा प्रकट करने के मकसद से डीजीपी फूलों का गुलदस्‍ता लेकर वहां गए थे लेकिन चुनाव संपन्‍न होने से पहले ऐसा करना आचार संहिता का उल्‍लंघन है।

सूत्रों ने बताया कि कुल 2,290 में से एक उम्मीदवार और चुनाव मैदान में उतरे 16 राजनीतिक दलों में से एक राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक से मिलने का फैसला करना लाभ लेने के दुर्भावनापूर्ण इरादे का एक स्पष्ट संकेत है. सूत्रों ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने डीजीपी कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया है।

कांग्रेस पार्टी को राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश में हार का सामना करना पड़ा. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्‍स पर तीन राज्‍यों में हार को स्‍वीकार किया. उन्‍होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।’

Share:

Next Post

भारतीय नौसेना का जलपोत 'आईएनएस कदमत्त' जापान पहुंचा

Sun Dec 3 , 2023
नई दिल्ली । भारतीय नौसेना का जलपोत (Indian Navy’s Ship) ‘आईएनएस कदमत्त’ (‘INS Kadmatt’) जापान पहुंचा (Reached Japan) । रविवार को इस यात्रा की जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आईएनएस कदमत्त एक पनडुब्बी रोधी लड़ाकू जलपोत है। यह जलपोत अत्याधुनिक हथियारों से लैस है। उत्तरी प्रशांत महासागर में लंबी दूरी की ऑपरेशनल […]