टेक्‍नोलॉजी

Telegram ने लॉन्च कर दिया ये बेहतरीन फीचर , WhatsApp पर भी नही मिलेंगे

नई दिल्ली। मैसेजिंग (messaging) के लिए पॉपुलर ऐप टेलीग्राम (Telegram) ने नये साल से पहले ही अपने यूजर्स (users) को नये साल का तोहफा दिया है और नये फीचर्स (Features) को ऐप में शामिल किया है जिससे आपका मैसेजिंग का एक्सपीरियंस (Experience)  बेहतर से बेहतर हो जाएगा। अगर आपको अभी इन फीचर्स (Features)  के बारे में पता नहीं चला है तो आज हम आपको इन नये मजेदार फीचर्स(Features)  के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस्तेमाल करने के बाद आपको मैसेजिंग का असली फील आएगा। तो चलिए जानते हैं आखिर कौन से हैं ये फीचर्स और क्या है उनकी खासियत। अगर बात करें टेलीग्राम (Telegram) के नये फीचर्स के बारे में तो पहला फीचर मैसेज के लिए रिएक्ट करने का है। अब यूजर्स मैसेज पर रिएक्ट कर पाएंगे जिससे मैसेजिंग काफी फास्ट हो जाती है और इससे आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस भी मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स मैसेज के कुछ हिस्से हाइड कर पाएंगे। अगर अन्य फीचर की बात करें तो यूजर्स को अब किसी भी मैसेज को ट्रांसलेट करने का मौक़ा मिलेगा।

कितने काम के हैं ये मैसेज

अगर बात करें मैसेज रिएक्ट फीचर की तो कई बार ऐसा होता है जब आपके पास समय नहीं होता है लेकिन फिर भी आप सामने वाले शख्स के मैसेज पर रिएक्शन देना चाहते हैं तो इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने नया मैसेज शामिल किया है जो आपके बड़े काम आने वाला है। आपको बस डबल क्लिक करना है जिसके बाद आप रिएक्ट कर पाएंगे। आपको लिस्ट में कुछ इमोजी भी दिखाई देंगे जिन्हें आप अपने रिएक्शन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फीचर आपका काफी समय बचा सकता है। अभी तक व्हाट्स ऐप में भी ये फीचर नहीं दिया जाता है। इसके साथ ही आप अब टेक्स्ट के कुछ हिस्से हाइड कर सकते हैं और इसे स्पॉइलर का नाम दिया गया है। आपको बता दें कि एक बेहद ही जरूरी फीचर है ट्रांसलेशन का जिसमें आप मैसेज को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। तो कुल मिलाकर ये Telegram यूजर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

Share:

Next Post

पलामू के NH-39 पर भीषण सड़क हादसा, 6 मजदूरों की मौत, 5 घायल

Fri Dec 31 , 2021
झारखंड। पलामू जिले (Palamu District) के हरिहरगंज (Hariharganj) कोर सिटी में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) में धनकटनी कर लौट रहे छह मजदूरों की मौत (Death) हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसा (accident)  शाम करीब सवा पांच बजे एनएच-139 पर मिडिल स्कूल (middle School)  के ठीक सामने हुआ। बताया जाता […]