मनोरंजन

‘बॉलीवुड की तुलना में तेलुगू सिनेमा में इसका ज्यादा आतंक है’, नेपोटिज्म पर अविका गौर का बड़ा बयान

डेस्क। अविका गौर फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं। अविका डेली सोप के कई शोज में नजर आ चुकी हैं। ‘बालिका वधू’ से अविका के अभिनय की शुरुआत हुई। इस शो में अविका के अभिनय को खूब सराहा गया। अविका ने छोटी आनंदी के रूप में घर घर में पहचान बनाई। इसके बाद अविका ‘ससुराल सिमर का है’ में रोली के किरदार में भी दर्शकों के बीच काफी पसंद की गईं। अब हाल ही में, अविका ने तेलुगू सिनेमा की काली सच्चाई को उजागर किया है।

टीवी और फिल्म अभिनेत्री अविका गौर ने भारतीय सिनेमा में भाई-भतीजावाद के अतीत के बारे में बात करते हुए कहा कि साउथ इंडस्ट्री विशेष रूप से तेलुगू सिनेमा, बॉलीवुड की तुलना में बहुत खराब है, लेकिन लोगों के मन में हिंदी सिनेमा में नेपोटिज्म को लेकर धारणा बन गई है, जिसकी वजह से दर्शकों को लगता है कि साउथ सिनेमा काफी अच्छा है।

अविका ने कहा, ‘देखिए जब स्टार पावर की बात आती है तो साउथ का मतलब स्टार पावर होता है। जब भाई-भतीजावाद की बात आती है, तो हम सभी हिंदी सिनेमा के बारे में सुनते-सुनते थक गए हैं। साउथ इंडस्ट्री पूरी तरह भाई-भतीजावाद के बारे में है। तो चीज बिल्कुल वही है बात बस इतनी है कि दर्शक इसे वहां नहीं देखना पसंद कर रहे हैं, जिस तरह से वे इसे हिंदी सिनेमा में देख रहे हैं।’


अविका ने आगे कहा, ‘हिंदी फिल्म्स के लिए एक बायस क्रिएट हो चुका है। दर्शकों को अब यह लगता है कि यह जो भी बनाएंगे, उसे हम तुरंत जज करेंगे। अब दर्शकों को अपना धारणा बदलने की जरूरत है कि हिंदी फिल्म सिर्फ साउथ की रिमेक नहीं बनाता है बल्कि उनके पास अपना ऑरिजिनल कंटेंट भी होता है।’

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए अविका ने कहा, ‘तेलुगू सिनेमा में यह भाई-भतीजावाद तो एकदम सामने ही है। मेरा मतलब है कि लोग इसे कैसे नहीं देखना पसंद कर रहे हैं ? ऐसा लगता है कि अब लोगों को अपनी धारणा बदलनी चाहिए और मुझे उम्मीद है कि समय के साथ सोशल मीडिया भी रिलैक्स हो जाएगा और चली आ रही यह प्रथा भी खत्म हो जाएगी।’

Share:

Next Post

भारत में हैं 3.5 अरब साल पुरानी ज्वालामुखीय चट्टानें, दक्षिण अफ्रीकी और चीनी शोधकर्ताओं ने किया खुलासा

Mon Jun 12 , 2023
नई दिल्ली। भारत में 3.5 अरब साल पुरानी ज्वालामुखीय और तलछटी चट्टानें हैं, जिनका दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों के समान भूगर्भिक इतिहास है। एक अध्ययन में यह जानकारी निकलकर सामने आई है। इन विश्वविद्यालयों के शोधकर्ताओं ने किया अध्ययन दक्षिण अफ्रीका में विट्स विश्वविद्यालय, जोहान्सबर्ग विश्वविद्यालय (यूजे) और चीनी विज्ञान अकादमी के […]