देश

तमिलनाडु सहित इन राज्यों में गिरेगा तापमान, जानें कैसा रहेगा मौसम

चेन्नई। भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Department) ने चेन्नई के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार, पुदुकोट्टई, रामनाथपुरम, टूथुकुडी, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम और मायलादुथुराई जिले और कराईकल जिले इनमें शामिल हैं.



बता दें, आज से दो दिन पहले आईएमडी चेन्नई (IMD Chennai) ने अलर्ट जारी किया था. आईएमडी (IMD) ने कहा था कि, अभी दक्षिण भारत (South India) में लोगों को बारिश से निजात मिलते नहीं दिख रही है. वहीं, भारतीय मौसम विभाग(India Meteorological Department) ने कर्नाटक(Karnataka) समेत केरल(Kerala), तमिलनाडु(Tamil Nadu), पुडुचेरी (Puducherry) और कराईकल (Karaikal) में अगले पांच दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है.
इससे पहले मौसम विज्ञान मौसम ने कहा, “अगले 3 से 4 दिनों में पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि की संभावना है.” वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि, हिमालय से गुजरने वाले उत्तर-पश्चिमी ठंड और शुष्क हवाओं के चलने से उत्तर भारत में तापमान में गिरवाट दर्ज हुई है.

Share:

Next Post

शंकराचार्य की चेतावनी, योगी-मोदी सावधान, नहीं तो बन जाएंगे तीन पाकिस्तान

Thu Nov 25 , 2021
मुरादाबाद। गोवर्धनमठ पुरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने अयोध्या में मस्जिद के लिए जमीन दिए जाने पर असंतुष्टि जाहिर की है। सरकार को आगाह करने जैसी शैली में उन्होंने कहा कि मोदी, योगी सावधान, नहीं तो बन जाएंगे तीन पाकिस्तान। जगदगुरु शंकराचार्य बुधवार को रेलवे स्टेडियम में आयोजित विराट धर्म सभा […]