इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मंदिर, धर्म स्थल, स्विमिंग पूल बंद, रेस्टारेंट से केवल टेक अवे की सुविधा

  • होस्टल मेस चालू रहेगी

इंदौर।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) मे हुई क्राइसिस मैनेजमेंट समिति (Crisis management committee) की बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी बड़े मंदिर और धार्मिक स्थलों (Religious Places) को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर जल्द ही आदेश निकालने जा रहे हैं। वहीं शहर के रेस्टोरेंट (Restaurant) भी बंद रहेंगे। यहां केवल टेक अवे (Takeaway) की सुविधा रहेगी। वही रात 9 बजे बाजार बंद होने के 1 घंटे बाद तक भी यह सुविधा मिलती रहेगी। स्कूल और कॉलेज शुरू हो गए हैं, इसलिए हॉस्टल में चलने वाली मेस (Mess) को बंद नहीं किया जाएगा।
Also Read: इंदौर में कल से बाजार 9 बजे बंद, होलिका दहन नहीं होगा, शब ए बारात भी नहीं
बारात नहीं निकलेगी, शादी में 50, अंतिम यात्रा में 20 लोग
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बारात (Procession) निकालने की अनुमति नहीं रहेगी, जबकि शादी में वर और वधू पक्ष के साथ-साथ पंडित और अन्य लोगों को मिलाकर मात्र 50 लोग ही मौजूद रहेंगे। वही अंतिम यात्रा में भी 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि अगर इससे ज्यादा संख्या मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ-साथ मैरिज गार्डन, बैंक्वेट हॉल (Banquet Hall) और फार्म हाउस में जन्मदिन या अन्य पार्टियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिम, स्विमिंग पूल, क्लब रहेंगे। खुले स्पोर्ट्स को अभी छूट दी जाएगी, लेकिन इंडोर गेम (Indoor games) पर प्रतिबंध लागू किया जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि जो दुकानें हम सील कर रहे हैं, उसे 24 घंटे में फिर से खोलने का सुझाव आया है। जिन लोगों का मास्क नहीं पहने पर चालान बनाया जाएगा उन्हें 50 रुपये के मास्क और सैनिटाइजर का पैकेट दिया जाएगा।

हर पल की खबर को WhatsApp पर पढ़ने के लिए, 9109822296 पर Hi भेज दे

Share:

Next Post

Javed Akhtar मानहानि केस: Kangana Ranaut को मिली बेल

Thu Mar 25 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मानहानि मामले (Defamation case)में मुंबई अंधेरी मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत (Bail) दे दी है. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज अदालत में पेश हुई थीं और उन्होंने अपने खिलाफ जारी जमानती वारंट को रद्द करने कीमांग की थी. बता दें कि दिग्गज गीतकार […]