इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कल से बाजार 9 बजे बंद, होलिका दहन नहीं होगा, शब ए बारात भी नहीं

  • सोमवार को लॉक डाउन नहीं, लेकिन सख्ती लॉक डाउन (Lockdown) की तरह ही लागू होगी

इंदौर। भोपाल (Bhopal) से मिले आदेश के बाद आज रात हुई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी (Crisis Management Committee) की बैठक में आए प्रस्तावों के बाद तय किया गया कि इंदौर (Indore) के बाजार कल रात यानि शुक्रवार 26 मार्च से 9 बजे से बंद होंगे। हालांकि भोपाल से आये आदेश में रात 8 बजे ही बाजार बंद करने के लिए कहा गया था, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने बाजारों को 9 बजे तक खुला रखने की मांग की।

Also Read: मंदिर, धर्म स्थल, स्विमिंग पूल बंद, रेस्टारेंट से केवल टेक अवे की सुविधा

बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट,सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़ और मधु वर्मा, मनोज पटेल,राजेश सोनकर, गौरव रणदिवे सहित कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया शामिल हुए। करीब 1 घंटे तक चली बैठक में तय हुआ कि 28 मार्च की रात होने वाला होलिका दहन (Holika Dahan) जो सार्वजनिक स्थानों पर किया जाता है, वह नहीं होगा। इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसी रात मुस्लिम समाज का एक बड़ा पर्व शब ए बरात भी है, वह भी घरों में ही मनाया जाएगा। किसी को घर से निकलने की इजाजत नहीं रहेगी। दूसरे दिन धुलेंडी वाले दिन भी सख्ती बरती जाएगी और लोगों को लॉक डाउन की तरह ही कहीं भी आने-जाने नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर सिंह ने कहा कि लॉक डाउन की तरह ही सोमवार को भी प्रतिबंध लागू होंगे, लेकिन आवश्यक कार्यो के लिए जाने वाले लोगों को नहीं रोका जाएगा।

हर पल की खबर को WhatsApp पर पढ़ने के लिए, 9109822296 पर Hi भेज दे

Share:

Next Post

मंदिर, धर्म स्थल, स्विमिंग पूल बंद, रेस्टारेंट से केवल टेक अवे की सुविधा

Thu Mar 25 , 2021
होस्टल मेस चालू रहेगी इंदौर।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) मे हुई क्राइसिस मैनेजमेंट समिति (Crisis management committee) की बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी बड़े मंदिर और धार्मिक स्थलों (Religious Places) को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर जल्द ही आदेश निकालने जा रहे हैं। वहीं शहर के रेस्टोरेंट (Restaurant) भी बंद […]