देश राजनीति

मंदिरों को विशेष पैकेज दे सरकार: चंद्रकांत पाटील

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से सभी मंदिर पिछले चार महिने से बंद हैं। इसलिए राज्य सरकार को इन मंदिरों के रखरखाव के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने इस तरह की मांग करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। चंद्रकांत पाटील ने पत्रकारों को बताया कि आज गुरव समाज के प्रतिनिधियों के साथ उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बात की है। मंदिरों में पूजा पाठ करने वाले परेशान है। साथ ही मंदिरों के रखरखाव में प्रबंधन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

राष्ट्रीय गुरव महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रतापराव गुरव ने मंदिर व्यवस्थापन की समस्याएं उन्हें बताई है। पाटील ने कहा कि इसी वजह से उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मंदिरों में होने वाली परेशानी उन तक पहुंचाने का प्रयास किया है। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

वोडाफोन आइडिया ने बकाया एजीआर का 1000 करोड़ का और भुगतान किया

Sun Jul 19 , 2020
नई दिल्ली। आर्थिक संकट से जूझ रहे वोडाफोन आईडिया ने कहा कि उसने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) बकाया खत्म करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का और भुगतान किया है। इसके साथ कंपनी का कुल एजीआर भुगतान 7,854 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयर बाजार को आज दी गई सूचना में वोडाफोन आइडिया ने कहा […]