बड़ी खबर व्‍यापार

वोडाफोन आइडिया ने बकाया एजीआर का 1000 करोड़ का और भुगतान किया

नई दिल्ली। आर्थिक संकट से जूझ रहे वोडाफोन आईडिया ने कहा कि उसने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) बकाया खत्म करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का और भुगतान किया है। इसके साथ कंपनी का कुल एजीआर भुगतान 7,854 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शेयर बाजार को आज दी गई सूचना में वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उसने 17 जुलाई को यह भुगतान किया है। 1,000 करोड़ रुपये का यह भुगतान दूरसंचार विभाग को किया गया है। इससे पहले वोडाफोन आईडिया ने कंपनी ने तीन किस्तों में 6,854 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर पर अपने फैसले में कहा था कि टेलीकॉम कंपनियों की सरकार के प्रति जो देनदारियां हैं, उनमें गैर-टेलीकॉम रेवेन्यू को भी शामिल किया जाए। इसके बाद सरकार ने वोडाफोन आईडिया से एजीआर बकाया के तौर पर कुल करीब 58,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा था। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

Next Post

गलत नीतियों के कारण कांग्रेस में आंतरिक कलह: गहलोत

Sun Jul 19 , 2020
जोधपुर। राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने बयान जारी कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस का अंदरूनी विवाद के कारण राजस्थान में राजनीतिक संकट है। कुर्सी के लिए फोन टैपिंग करना, झूठी सीडी जारी करना जनता को भ्रमित करने का प्रयास हैं। गलत नीतियों के कारण ही कांग्रेस में आंतरिक कलह है। जिनके घर शीशे के होते हैं […]