भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मछली पकडऩे की बात पर तलैया में तनाव

  • जमकर पथराव हुआ, वाहनों में की तोडफ़ोड़

भोपाल। तलैया इलाके में स्थित भोईपुरा में बीती रात छोटे तालाब से मछली पकडऩे की बात को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया। दोनों ओर से जमकर पथराव किया गया। वाहनों में तोडफ़ोड़ के बाद आगजनी की कोशिश की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मछली पडऩे को लेकर विवाद की बात से भी पुलिस ने इनकार किया है। वहीं विवाद के असल कारण भी पुलिस अब तक साफ नहीं कर सकी है।



थाना प्रभारी डीपी सिंह के मुताबिक बीती रात को सचिन बाथम और आदिल के बीच मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद सचिन बाथम का साथी कुणाल भी आ गया, जबकि दूसरी तरफ से आदिल का साथी फ राज आ गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी और पथराव कर दिया। इतना ही नहीं सड़क पर खड़ी गाडिय़ों में भी दोनों ही पक्षों ने तोडफ़ ोड़ शुरू कर दी है। हंगामे की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन के आला अफ सर भी वहां पर पहुंच गए और भीड़ जुटने से पहले ही उसे खदेड़ दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि मछली पकडऩे को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन पुलिस ने इस बात से इंकार कर दिया है। पुलिस का कहना है जांच के बाद विवाद के असल कारण साफ हो सकेंगे। वहीं स्थानीय सूत्रों की माने तो तालाब में अकसर आस पास के लोग मछली पकडऩे जाया करते हैं। जिसे लेकर बाथम समाज के लोगों को आपत्ति रहती है। पूर्व में तालाब का ठेका भी बाथम समाज के व्यक्ति के पास हुआ करता था।

Share:

Next Post

कायम है शिवराज-कमलनाथ की केमिस्ट्री

Tue Nov 2 , 2021
स्थापना दिवस समारोह में दिखी दोनों नेताओं की नजदीकी भोपाल। प्रदेश सरकार 1 नवंबर को हर साल राज्य का स्थापना दिवस समारोह आयोजित करती है। जिसमें विपक्ष के नेताओं को आमंत्रित किया जाता है, लेकिन इस बार स्थापना दिवस समारोह में अलग स्थिति देखने को मिली है। इस बार नेता प्रतिपक्ष को मंच पर बोलने […]