बड़ी खबर

देश में Corona के नए मामलों में कमी, 24 घंटों में मिले 1 लाख 20 हजार 529 मरीज, 3380 की मौत

नई दिल्ली । देश में पिछले दिन के मुकाबले कोरोना (corona) के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 20 हजार, 529 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3 हजार, 380 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटों में 1 लाख,97 हजार, 894 मरीज स्वस्थ हुए है।

राहत भरी बात यह है कि देश में कोरोना के नए मामले आने की दर यानी पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) में कमी आई है। पिछले 12 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घटे में पॉजिटिविटी दर 5.78 प्रतिशत रही है।


शनिवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2 करोड़ ,86 लाख,94 हजार,879 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3 लाख ,44 हजार ,082 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीज की संख्या 15 लाख,55 हजार,248 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2 करोड़,67 लाख,95 हजार,549 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 93.38 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 04 जून को 20 लाख,84 हजार,421 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 36 करोड़,11 लाख,74, हजार 142 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

दिल्‍ली, उत्‍तरप्रदेश और उत्‍तराखण्‍ड इन राज्‍यों में इस सेवा संगठन ने जीता करोना मरीजों का दिल

Sat Jun 5 , 2021
नई दिल्‍ली । कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की दूसरी लहर (Second Wave) ने जैसे देश को तोड़कर रख दिया हो, इस साल का अप्रैल और मई का महिना इतना बुरा बीता है कि ज्‍यादातर राज्‍यों में कोई मौहल्‍ला देश का ऐसा नहीं बचा, जहां कोविड-19 वायरस (Covid-19 Virus) के संक्रमण के कारण से किसी ने […]