img-fluid

Thailand Open: सात्विक-चिराग दूसरे दौर में, प्रणय हारे

May 16, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की स्टार भारतीय जोड़ी (Star Indian Pair) ने बुधवार को थाईलैंड ओपन (Thailand Open) के पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है, हालांकि पांचवीं वरीयता प्राप्त एच.एस. प्रणय (H.S. Pranay) पुरुष एकल के शुरुआती दौर में हमवतन मीराबा लुवांग मैसनाम से हार गए।


शीर्ष वरीय सात्विक और चिराग ने शुरुआती दौर में मलेशिया के नूर मोहम्मद अजरीन अयूब अजरीन और टैन वी कियोंग की जोड़ी को 21-13, 21-13 से हराया। यह मुकाबला सिर्फ 34 मिनट तक चला। सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी अगले दौर में ज़ी हाओ नान और ज़ेंग वेई हान की चीनी जोड़ी से भिड़ेगी।

वहीं, प्रणय पहली बाधा पार करने में असफल रहे और 55 मिनट तक चले मैच में मीराबा से 21-19, 21-18 से हार गये। मीराबा का अगला मुकाबला डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसेन से होगा, जिन्होंने भारत के किरण जॉर्ज को 21-15, 13-21, 21-17 से हराया।

महिला एकल में, अश्मिता चालिहा ने इंडोनेशिया की एस्टर नुरुमी ट्राई वार्डोयो को कड़े संघर्ष के बाद 19-21, 21-15, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। लेकिन दूसरे दौर में अश्मिता का कड़ा मुकाबला इंतजार कर रहा है क्योंकि उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की हान यू से होगा। यू ने मालविका बंसोड के रूप में एक अन्य भारतीय पर 21-11, 21-10 से आसान जीत दर्ज की।

उन्नति हुडा भी शुरूआती राउंड को पार करने में असफल रहीं और बेल्जियम की लियान टैन के खिलाफ 21-14, 14-21, 9-21 से हार गईं।

Share:

  • IPL 2024: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया

    Thu May 16 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 65वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings.- PBKS) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals.- RR) को 5 विकेट से हराते हुए अपनी 5वीं जीत दर्ज की है। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144/9 का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved