img-fluid

खत्म हुआ 14 साल का वनवास, सरकारी बैंकों ने प्राइवेट को ऐसे दी पटखनी

June 10, 2025

नई दिल्ली: 2011 के बाद पहली बार, सरकारी बैंक (Government Bank) ने लोन  (Loan) बढ़ोतरी में प्राइवेट बैंकों (Private Banks) को पीछे छोड़ दिया है. वित्त वर्ष (Financial Year) 2025 के अंत में सरकारी बैंक ने प्राइवेट सेक्टर के बैंकों को 4% से पीछे छोड़ दिया है. जिसमें PSB ने 13.1% साल-दर-साल लोन ग्रोथ दर्ज की, जबकि PVB के लिए ये 9% थी. बैंकों का मजबूत प्रदर्शन कई कैटेगरी में था, जिसमें मॉर्टेज (Mortgage) और कॉर्पोरेट लोन के साथ ही ऑटो लोन जैसे कई लोन शामिल है.

ICICI बैंक का Price-To-Book (P/B) रेश्यो अभी के समय में लगभग 3.5 है. भारतीय स्टेट बैंक का Price-To-Book (P/B) लगभग 1.5 है जो दोनों बैंकों की ग्रोथ, प्रॉफिटेबिलिटी और रिस्क प्रोफाइल के बारे में दिखाता है.


लोगों का झुकाव प्राइवेट सेक्टर के बैंकों पर कम और सरकारी बैंकों की ओर होता हुआ साफ दिखाई दे रहा है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक के ग्रुप सीएफओ अनिंद्य बनर्जी ने 19 अप्रैल को एअर्निंग एनालिस्ट कॉल के बाद कहा, “बहुत बड़े, सक्षम प्रतिस्पर्धी हैं, जिनकी कीमत भी हमसे काफी कम है. ये बढ़ोतरी के मामले में कुछ चुनौतियां पैदा करता है लेकिन मुझे लगता है कि ये जीवन का हिस्सा है. इसलिए, हमें आगे बढ़ते हुए इससे निपटना होगा और देखना होगा कि हम प्रॉफिटेबल बढ़ोतरी को बनाए रखने के लिए दूसरे लीवर कैसे चला सकते हैं.

HDFC बैंक भी कई तिमाहियों से इसी मुद्दे को उठा रहा है. HDFC बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने अप्रैल में कहा था, “हमने पिछले 12 महीनों, 18 महीनों में देखा है कि बड़े कॉर्पोरेट लोन और बड़े एसएमई लोन में कॉम्पटिशन हो रहे हैं, सबसे ज्यादा सार्वजनिक सेक्टर के संस्थानों से आने वाले लोन. जहां बढ़ोतरी एक उद्देश्य है और जरूरी नहीं कि मार्जिन या रिटर्न हो. हमने देखा है कि उन पर प्राइस डिटरमिनेशन बहुत कम है.

Share:

  • मैं बहुत खुश हूं… फारूक अब्दुल्ला ने गिना दिए जम्मू-कश्मीर में चली वंदे भारत ट्रेन के फायदे

    Tue Jun 10 , 2025
    जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हाल ही में माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाई थी. इन दो ट्रेनों के शुरू होने के बाद कश्मीर (Kashmir) की रेल कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. इस बीच ट्रेन शुरू होने के 3 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved