बड़ी खबर व्‍यापार

जीएसटी काउंसिल की 46वीं बैठक 31 दिसंबर को दिल्ली में होगी

– काउंसिल की इस बैठक में दरों को युक्तिसंगत बनाने पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की 46वीं बैठक (46th meeting of the Goods and Services Tax (GST) Council) दिल्ली में 31 दिसंबर को होगी। इस बैठक में अन्य बातों के अलावा दरों को युक्तिसंगत बनाने पर राज्यों के मंत्रियों की समिति की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी। काउंसिल की आमने-सामने की इस बैठक में कुछ उत्पादों पर उलट शुल्क ढांचे में सुधार पर भी चर्चा की जाएगी।


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जीएसटी काउंसिल की 46वीं बैठक शुक्रवार, 31 दिसंबर को दिल्ली में होगी। यह बैठक 30 दिसंबर को राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ होने वाली बजट-पूर्व बैठक का विस्तार होगा। इस बैठक में जीएसटी दर को युक्तिकरण से संबंधित मंत्री समूह (जीओएम) परिषद को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। दरअसल समिति ने रिफंड भुगतान को कम करने में मदद करने के लिए एक उलट शुल्क संरचना के तहत वस्तुओं की समीक्षा की है।

इसके अलावा इस बैठक में फिटमेंट कमेटी, जिसमें राज्यों और केंद्र के कर अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने स्लैब और दरों में बदलाव और छूट सूची से वस्तुओं को हटाने के संबंध में मंत्री समूह को कई बड़ी सिफारिशें की हैं। जीएसटी काउंसिल 12 और 18 फीसदी के स्लैब को मिलाने की मांग और कुछ वस्तुओं को मुक्तता की श्रेणी से हटाने पर भी विचार करेगी।

उल्लेखनीय है कि फिलहाल जीएसटी की दर 5, 12, 18 और 28 फीसदी है। वहीं, विलासिता और अहितकर वस्तुओं पर ऊंचे स्लैब के ऊपर उपकर भी लगाया जाता है। इससे स्लैब को युक्तिसंगत बनाने से राजस्व पर पड़ने वाले असर को लेकर संतुलन बैठाया जा सकेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी मारे गए, एक जवान शहीद

Thu Dec 30 , 2021
– दोनों जगह आधी रात तक सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी नई दिल्ली। कश्मीर (Kashmir) के दो जिलों अनंतनाग और कुलगाम (Anantnag and Kulgam) में चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकियों (three terrorists in the encounter) के मारे जाने और एक जवान के शहीद (martyr of a young man) होने की खबर है। […]