इंदौर न्यूज़ (Indore News)

5 बार पहले भी इंदौर आ चुकी है मादक सुंदरी

  • पूर्व एयर होस्टेज बस से आती थी, होटल में डिलीवरी देती थी और पैसा लेकर बस से ही जाती थी

इंदौर। दस लाख की एमडी ड्रग्स (MD Drugs) के साथ क्राइम ब्रांच (crime branch) ने कल एक पूर्व एयर होस्टेज (air hostesses) को गिरफ्तार किया। महिला ने बताया कि वह इंदौर (Indore) में पांच बार ड्रग्स की डिलीवरी दे चुकी है। वह बस से आती-जाती और होटल में पेमेंट लेकर चली जाती थी। वह दो किलो से अधिक एमडी इंदौर में खपा चुकी है।

अतिरिक्त उपायुक्त गुरुप्रसाद पाराशर (Guruprasad Parashar) ने बताया कि एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ी गई पूर्व एयर होस्टेज मानसी (Former Air Hostess Mansi) पुलिस रिमांड पर है। उसने पूछताछ में बताया कि वह पांच बार इंदौर आई थी और करीब दो किलो एमडी ड्रग्स खपा चुकी है। वह बस से इंदौर आती-जाती थी। एक दिन होटल में रुकती और पेमेंट लेकर चली जाती थी। अब पुलिस पता लगा रही है कि वह इंदौर में किस-किस होटल में रुकी थी और उससे मिलने वहां कौन- आता था। वहीं इंदौर के एजेंटों की तलाश भी की जा रही है। इसके अलावा पुलिस इंदौर में पब और बार पर भी विशेष नजर रख रही है, अब तक की जांच में सामने आया है कि यह ड्रग्स न्यू ईयर के लिए बुलवाई थी।


ड्रग्स तस्करी में चौथी महिला इंदौर में पकड़ाई
ड्रग्स के धंधे में महिलाओं की भूमिका तेजी से बढ़ रही है। कुछ साल पहले क्राइम ब्रांच (crime branch) ने 70 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी थी। इसमें मुंबई से ड्रग्स लेकर आने वाली बार बाला महजबीन को पकड़ा था। इस रैकेट में एक किन्नर और बैंड वाला भी था। इसके अलावा विजयनगर पुलिस ने कुछ समय पहले ड्रग्स वाली जैन आंटी को पकड़ा था, जो जेल में बंद है। वह बारों में नशा सप्लाई करती थी। कुछ दिन पहले एससीबी ने मानपुर से लाखों की अफीम जब्त की थी। इस मामले में भी सप्लायर महू की चाची नामक महिला है। उसकी तलाश की जा रही है। कल क्राइम ब्रांच ने पूर्व एयर होस्टेज मानसी को दस लाख की एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा।

Share:

Next Post

धमाका होते ही भारत भागे इस्लामिक सम्मेलन में आए पांच मुस्लिम देशों के विदेश मंत्री

Mon Dec 20 , 2021
पाकिस्तान की बड़ी किरकिरी… नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर (International level) पर पाकिस्तान (Pakistan) की एक बार फिर बड़ी किरकिरी (gritty) हुई है। इस्लामाबाद (Islamabad) में पाकिस्तान और सऊदी अरब (Saudi Arabia) द्वारा इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआयसी) के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों (foreign ministers) की 17वीं बैठक चल रही है। लेकिन इसमें शामिल 5 मुस्लिम […]