• img-fluid

    जरूरतमंदों की सहायता के लिए दी गई एंबुलेंस हमेशा खड़ी रहती है पंचर, या जानबूझकर निकाली जाती है हवा

  • November 26, 2022

    • अस्पताल प्रबंधन भी नहीं दे रहा ध्यान

    सिरोंज फोटो नंबर
    सिरोंज। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण हमेशा एंबुलेंस के अभाव में कई बार मरीजों की मौत भी हो चुकी है हमेशा एंबुलेंस को लेकर किलकिल होती है जिसको देखते हुए एक संस्था के द्वारा एंबुलेंस दी गई थी उसका उपयोग भी विगत कई दिनों से आमजन हित में नहीं हो पा रहा है। पिछले 3 दिनों से उक्त एंबुलेंस पंचर है या फिर उसकी हवा निकालने का कार्य किया जाता है तभी तो जब भी उसकी आवश्यकता पड़ती है तो पंचर या हवा नहीं होने की बात कही जाती है इसके कारण जिन मरीजों को रेफर के बाद अन्य जगह भेजा जाता है उसका उपयोग उनको लाने ले जाने में नहीं कर पाते हैं कभी आवश्यक सेवाओं में भी इसका उपयोग सरकारी अधिकारी भी नहीं कर पाती मजबूरी में दूसरे क्षेत्रों से एंबुलेंस को बुलाना पड़ता है लगाई उसको आने में काफी समय लगता है इसकी वजह से कई बार अनहोनी भी घटित हो जाती है जो एंबुलेंस इस समय अस्पताल में पंचर या हवा हो निकली हुई खड़ी है वह पिछले 3 दिनों से इसी हालत में खड़ी हुई है। जिस समय मूलर्स मिली थी तो उस समय गरीब लोगों को बहुत बड़ी उम्मीद थी उनकी उम्मीदों पर पानी फिर ता हुआ दिखाई दे रहा है ।अस्पताल प्रबंधन तो वैसे ही ध्यान ही नहीं देता इसके कारण आए दिन मरीजों को एंबुलेंस के लिए परेशान होना पड़ता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जानबूझकर हवा निकालकर एंबुलेंस को रख दिया जाता है इसकी वजह से उपयोग जरूरतमंदों की मदद में नहीं हो पा रहा है। अस्पताल प्रबंधन के द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है तभी तो पिछले 3 दिनों से इसी हालात में एंबुलेंस खड़ी हुई है फिर भी उसको ठीक नहीं करवाया जा रहा है।



    गाड़ी की हवा निकाली जाती है या पंचर है तो उसको ठीक करवाया जाए एंबुलेंस है आवश्यकता कब पड़ जाए इसका पता नहीं रहता या तो हमेशा एडि पर रहती है एंबुलेंस नहीं मिलती है तो बड़ी दुर्घटना भी घटित हो जाती है उक्त एंबुलेंस का शुभांरभ कुछ महीनों पहले विधायक उमाकांत शर्मा के कर कमलों से कराया गया थ उन्होंने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से दी गई एंबुलेंस को प्रयोग समाज के परोपकार में किया जा सकेगा गरीब जरूरतमंद लोगों को उक्त एंबुलेंस की सहायता मिल सकेगी। लेकिन कुछ दिनों तक तो उसका उपयोग हुआ पर कई महीनों से ऐसी रखी रहती है जब भी इसकी मांग की जाती है तो हवा नहीं होने का कारण बताकर एंबुलेंस नहीं दी भेजी जाती है। इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं । वहीं अब देखना है कि जनहित के लिए प्रदान की गई एंबुलेंस को प्रयोग निस्वार्थ भाव से होगा या फिर दिखावा करने के लिए संस्थान के द्वारा प्रदान की गई एंबुलेंस रखी रखी कबाड़ा हो जाएगी उसका उपयोग आमजन और जरूरतमंदों के हित में नहीं हो पाएगा एंबुलेंस की सबसे ज्यादा आवश्यकता गरीब लोगों को पड़ती है उनके पास एंबुलेंस पैसों में ले जाने की क्षमता नहीं है उनकी दृष्टि से बहुत उपयोगी एंबुलेंस है पर विगत कुछ दिनों से इसका उपयोग आमजन के हित में नहीं हो पा रहा है।

    इनका कहना है
    जिस संस्था के द्वारा एंबुलेंस प्रदान की गई है उससे भी बात करेंगे क्यों यह इस हालत में खड़ी रहती है कई बार हमें भी इसकी जरूरत पड़ी तो यही कारण बताया गया है हमें दूसरी जगह से एंबुलेंस बुलाने पड़ती रह है, हम इसकी जानकारी एकत्रित करवाते हैं।
    प्रवीण प्रजापति, एसडीएम सिरोंज

    Share:

    जनाधार खिसकने से बढ़ी भाजपा संगठन की चिंता, बड़े नेताओं ने लगाई क्लास

    Sat Nov 26 , 2022
    पंचायत चुनावों से बदली है सियासत की चाल कपिल सूर्यवंशी सीहोर। जिले में जिला पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने में भाजपा सफल तो हो गई, लेकिन इन चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को ऐड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। वहीं जिला पंचायत सदस्य पद की कुछ सीटें गंवाने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved