img-fluid

महू में भी किराए पर गाडिय़ां लेकर बेच चुका आरोपी पकड़ाया

January 21, 2025

इन्दौर। गांधीनगर पुलिस ने कल महू निवासी सचिन सिसौदिया को गुजरात से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने उसके चार और साथियों को महाराष्ट्र से पकड़ा और 11 कारें जब्त की। सचिन पुलिस रिमांड पर चल रहा है। उसने ये गाडिय़ां किराए का एग्रीमेंट कर लोगों से ली थीं और बाद में उनको न तो पैसे दिए न ही गाडिय़ां लौटाईं। उसने ये सभी गाडिय़ां महाराष्ट्र में गिरवी रखकर लाखों रुपए ले लिए और खर्च कर दिए थे,वहीं आरोपी के बारे में पता चला है कि वह पहले किशनगंज थाने में पकड़ा जा चुका है।


यहां भी उसने कई लोगों से किराए पर गाडिय़ां ली थीं और बेच दी थीं। आरोपी के पकड़े जाने की सूचना किशनगंज पुलिस को भी दी गई है। यदि उनको पुराने केस में उसकी आवश्यकता होगी तो वे उसे रिमांड पर ले सकते हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि वह लंबे समय से इसी तरह ठगी कर रहा है। इसके चलते कुछ और लोगों के सामने आने की उम्मीद है, जिनकी गाडिय़ां उसने किराए पर ली थीं।

Share:

काली कमाई के कुबेर सौरभ शर्मा के रिश्‍तेदारों के यहां ED छापेमारी में मिले 50 लाख नगद

Tue Jan 21 , 2025
भोपाल। ईडी (ED) ने मध्य प्रदेश परिवहन विभाग (MP RTO) के एक पूर्व अधिकारी और उसके सहयोगियों के खिलाफ कथित आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ताजा छापेमारी के बाद 50 लाख रुपये से अधिक का कैश और चांदी के अलावा बैंक जमा राशि जब्त की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved