भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एसीपी की कार को टक्कर मारकर भाग रहे कार चालक ने आधा दर्जन लोगों को ठोका

  • चार अन्य वाहनों में भी टक्कर मारी, तीन थानों की पुलिस ने मिलकर आरोपी को पकड़ा

भोपाल। जहांगीराबाद इलाके में कल देर रात तेज रफ्तार फ ॉच्र्यूनर कार में सवार चालक सबसे पहले एसीपी की कार को टक्कर मारी। पुलिस से बचने के लिए चालक कार अंधाधुंध रफ्तार में दौड़ाने लगा। इस दौरान कार चालक ने सड़क पर खड़ी गाडिय़ों को टक्कर मारते हुए आधा दर्जन लोगों को अपने चपेट में ले लिया। बाद में फि ल्मी स्टाईल में तीन थानों की पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर तक पीछा कर कार चालक को पकड़ लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने तीन अलग-अलग मामले में चालक के खिलाफ दर्ज किए।


टीआई वीरेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक हनुमानगंज संभाग के एसीपी की गाड़ी की चिकलोद रोड से गुजर रही थी। उस समय गाड़ी में एसीपी मौजूद नहीं थे। तभी रास्ते में फ ॉच्र्यूनर क्रमांक एमएच 04 ईटी 2889 में सवार ड्रायवर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। उस दौरान एसीपी की कार में सवार चालक और गार्ड ने गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस की गाड़ी से बचने के लिए फ ॉच्र्यूनर कार चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और जो गाड़ी और लोग सामने आते गए उन्हें अपनी चपेट में लेता गया। इससे पूरे क्षेत्र में अफ रा-तफ री का माहौल बन गया और भीड़ लग गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर खबर दे दी। जहांगीराबाद, ऐशबाग समेत तीन थानों की पुलिस कार के पीछे पड़ गई। करीब आधा किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कार चालक को बाग दिलकुशा में स्थित सुपर शादी हॉल के पास पकड़ लिया। पकडेÞ़ गए आरोपी चालक का नाम अयाज खान बताया जा रहा है, जो ऐशबाग क्षेत्र में रहता है। घटना के समय चालक नशे की हालत में था। गाड़ी महाराष्ट्र की रहने वाली महिला के नाम रजिस्टर्ड है। जिसे कुछ समय ही खरीदकर भोपाल गया गया था।

Share:

Next Post

शिवराज कैबिनेट ने लगाई मुहर... सरकार लाएगी 11 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट

Thu Dec 16 , 2021
भोपाल। प्रदेश सरकार विधानसभा की शीतकालीन सत्र में करीब 11 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट लेकर आ रही है। राज्य कैबिनेट की बैठक में बजट प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। बैठक में मुख्यमंत्री, मंत्रियों से प्रभार वाले जिलों में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए की गई तैयारियों को लेकर […]