खेल

पाकिस्तानी फैंस को पीटने का मामला, शोएब अख्तर को जवाब- बात को देश पर मत लेना

नई दिल्ली: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप के मुकाबले के बाद इन दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने इस पर अफगान फैंस को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने खुद एक वीडियो जारी कर अफगानिस्तान को बुरे वक्त में मदद का वास्ता दिया. इस पर अफगानिस्तान टी20 लीग के फाउंडर (@APLT20official) शफीक स्टानिकजई ने शोएब अख्तर को करारा जवाब दिया है.

शोएब अख्तर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहने लोगों को पीट रहे हैं. पाकिस्तान के ये फैंस जान बचाकर भाग रहे हैं और दूसरे पक्ष के लोग उन पर कुर्सियां फेंक रहे हैं. यह वीडियो अफगानिस्तान और पाकिस्तान मैच के बाद का बताया जा रहा है. शोएब अख्तर ने इस पर अफगान प्रशंसकों को खेल भावना का सम्मान करने की नसीहत दी है.

शोएब अख्तर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘अफगान प्रशंसक क्या कर रहे हैं? यह ऐसी हरकत है, जो वे (अफगान टीम के प्रशंसक) पहले भी कई बार कर चुके हैं. उन्हें समझना चाहिए कि यह एक खेल है और इसे खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए. @ShafiqStanikzai आपके लोग और आपके खिलाड़ियों को अभी बहुत कुछ सीखना है, यदि वे खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं.’


भावनाओं पर कोई नियंत्रण नहीं, बात को देश पर मत लेना
अफगानिस्तान टी20 लीग के फाउंडर शफीक स्टानिकजई ने इस पर शोएब अख्तर को जवाब भी दिया है. उन्होंने लिखा, आप लोगों की भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर सकते आर वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसी घटनाएं पहले भी कई बार हुई हैं. आपको कबीर खान, इंजी भाई (इंजमाम उल हक), राशिद लतीफ से पूछना चाहिए कि हमने उनके साथ कैसा व्यवहार किया. मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं कि अगली बार बात को देश पर मत लेना.’

अख्तर ने कहा- इसीलिए अल्लाह ने आपको सजा दी
पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आसिफ अली और फरीद अहमद के विवाद पर भी वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा, ‘हम एक नेशन के रूप में अफगानिस्तान को प्यार करते हैं. हमने बुरे वक्त में उनका साथ दिया है. लेकिन यह क्या तरीका है. आप आउट करने के बाद आसिफ अली को धक्का मारते हो. बदतमीजी करते हो. आप क्रिकेट खेलो, जोश दिखाओ लेकिन बदतमीजी नहीं करो. आप गालियां निकालो. जो मन में आए करो, लेकिन बदतमीजी मत करो. इसलिए अल्लाह ने आपको सजा दी और एक पठान को दूसरे पठान से छक्का मरवाकर जलील किया.’

Share:

Next Post

CAA संवैधानिक है या नहीं, कानून को चुनौती देने वाली 220 अर्जियों पर चीफ जस्टिस करेंगे सुनवाई

Thu Sep 8 , 2022
नई दिल्‍ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सुनवाई करेगा. शीर्ष अदालत ने आगामी सोमवार, 12 सितंबर को याचिकाओं को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है. भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित और जस्टिस रविंद्र भट की बेंच इन 220 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. दरअसल, […]