इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महावीर की जय-जयकार से गूंजा शहर, उत्साह से शामिल हुए हजारों

भाव-भक्तिमय हो गया मध्य क्षेत्र ….सोने-चांदी के रथ में विराजित होकर भगवान महावीर ने दिए दर्शन

इंदौर। भगवान महावीर का 2621वां जन्मकल्याणक महोत्सव (2621th Birthday Celebration of Lord Mahavir) आज मनाया जा रहा है। जैन समाज (Jain Samaj) के मुख से निकले भगवान महावीर (Lord Mahavir) के जयकारों और अहिंसा के संदेश से राजबाड़ा सुबह से गूंज उठा। महामारी के 2 साल बाद समाज ने भगवान महावीर जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया। यहां से अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महासंघ न्यास ने मंगल जुलूस निकाला। हजारों समाजजन भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए।

भव्य मंगल जुलूस की शुरुआत साढ़े आठ बजे विधायक संजय शुक्ला, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, विधायक विशाल पटेल, सत्यनारायण पटेल, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, दीपक (टीनू) जैन, महासंघ के अध्यक्ष कैलाश नाहर, प्रचार सचिव योगेंद्र सांड, महासचिव विमल तांतेड़, सुधीर सेठिया, विजय मेहता और अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर राजबाड़ा से की। जुलूस में भगवान महावीर ने शहरवासियों और समाजजनों को सोना-चांदी के रथ में विराजित होकर दर्शन दिए। रथ को खरतरगच्छ के इंद्र बने जैन युवाओं ने नंगे पैर खींचा। जुलूस में आचार्य मुक्तिसागर और अन्य संत भी शामिल हुए। मंगल जुलूस इतना बड़ा था कि शुरू होने के एक घंटे बाद भी दूसरा सिरा राजबाड़ा पर ही रहा।


ऊंट, घोड़े और झांकियां रहीं शामिल

जुलूस में ऊंट और घोड़ों के अलावा चलित झूले, इंद्र कुमार, दिक्कुमारियां और भजन मंडलियां भी शामिल हुईं। जुलूस में शामिल झांकियों में भगवान महावीर के गर्भकल्याणक से लेकर उनके कैवल्यज्ञान तक की यात्रा नजर आई। झांकियों में अहिंसा से लेकर व्यसन से दूर रहने के संदेश भी नजर आए। जुलूस में जैन समाज के सभी महिला संघ और महिला बैंड भी ड्रेस कोड में शामिल हुए। पायलट ग्रुप, क्लर्क कॉलोनी महिला संघ दोपहिया वाहन लेकर शामिल हुआ। जुलूस राजबाड़ा से शुरू होकर गोपाल मंदिर, पीपली बाजार, जवाहर मार्ग, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति, महावीरबाग होता हुआ दयाल बगीची पर पहुंचा, जहां संतों के प्रवचन हुए।

युवा संघ ने संभाली व्यवस्था

मंगल जुलूस की व्यवस्था जैन समाज के युवा संघ के हाथों में रही। बुजुर्गों को ले जाने के लिए ई-वाहनों की व्यवस्था की गई। साथ ही मंगल जुलूस के आखिर में एक कचरा वाहन की व्यवस्था भी की गई। मंगल जुलूस के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा और यातायात पुलिस ने भी व्यवस्था संभाली।

ये हुए मंगल जुलूस में शामिल

जुलूस में सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे, विधायक संजय शुक्ला, सुदर्शन गुप्ता,  सौमिल कोठारी, किशोर पोरवाल, संजय नाहर, स्वप्निल कोठारी, पूर्व कुलपति नरेंद्र धाकड़, मनीष सुराणा, प्रकाश भटेवरा, अशोक मांडलिक राजगढ़वाला, सुजान चोपड़ा, मनोहर सुराणा, रितेश कटकानी, नंदीप तरवेज, वीरेंद्रकुमार जैन, जसवंत मेहता सहित कई धर्मावलंबी शामिल थे।

कांच मंदिर से दोपहर में शोभायात्रा

दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर कांच मंदिर से शुरू होगी। शोभायात्रा में स्वर्ण रथ के रजत सिंहासन पर भगवान महावीर की मूर्ति विराजित होगी। यात्रा नृसिंह बाजार, जवाहर मार्ग, राजमोहल्ला, गणेशगंज, बड़ा गणपति चौराहा, मोदीजी की नसिया, मल्हारगंज धान मंडी, नलिया बाखल होते हुए कांच मंदिर पर संपन्न होगी। समापन पर संत प्रवचन होंगे और शाम 6 बजे अभिषेक होगा। संस्था अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी और सतीश जैन ने बताया कि शोभायात्रा में 11 जिन धर्म ध्वज, ध्वज वाहिनी, पांच पंजाबी घोड़े, छह ऊंट, दिव्य दिव्यघोष शामिल होंगे। शहर में अन्य जगह भी महावीर जयंती पर जुलूस निकलेंगे।

 

Share:

Next Post

चीन के चक्कर में ‘लूट गई लंका’, जानिए कैसे डूबी इस देश की अर्थव्यवस्था

Thu Apr 14 , 2022
कोलंबो। श्रीलंका की इकॉनमी (economy) का बुरा हाल है, कोलंबो सहित देश के कई शहरों में लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapakse) से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। कोरोना (Corona) के कारण पर्यटन से कम कमाई, सोशल स्पेंडिंग, खाने की चीजों, फ्यूल और विदेशी मुद्रा आदि को श्रीलंका […]