भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शहर का बदला मौसम सुबह से बूंदाबांदी शुरू

भोपाल। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मिजाज में फिर से बदलाव आ गया। सुबह बादल छा गए, इससे ठंड कम रही। सुबह बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे हवा में नमी बढ़ गई है। इस बारिश से दिन में ठंड बढ़ेगी। जम्मू कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इस महीने का दूसरा पश्चिमी विक्षोभ है। इससे अरब सागर में चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। चक्रावतीय घेरे से हवा में नमी आ रही है। नमी की वजह से पूरे प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, सागर संभाग में तेज बारिश होगी, जबकि ग्वालियर संभाग में बूंदाबांदी के आसार ही रहेंगे। दूसरी बार बारिश होने से हवा में पर्याप्त नमी आ चुकी है। नमी की वजह से अगले 48 घंटे में घना कोहरा दस्तक देगा। 11 जनवरी से कंपाने वाली ठंड की शुरूआत होगी। उधर गर्म कपड़ों के बाजार में भी गर्माहट बढ़ी हुई है, बाजार में जमकर खरीदार पहुंच रहे हैं।

एक माह से हो रही बर्फबारी फिर भी गायब है ठंड
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला इसकी वजह इस बार उत्तर भारत में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ का आना बता रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के असर से इस वर्ष बर्फबारी लगातार हो रही है, लेकिन एक के बाद एक कर आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा का रुख उत्तरी नहीं हो पा रहा। इस वजह से मध्यप्रदेश में अपेक्षाकृत ठंड नहीं पड़ रही है। शुक्ला ने बताया कि दिसंबर माह में सात पश्चिमी विक्षोभ आए। जनवरी में आठ दिन में तीन पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। इन सिस्टम के कारण लगभग एक माह से जम्मू-काश्मीर, हिमालयीन क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रेरित चक्रवात, प्रति चक्रवात, ट्रफ भी बन रहे हैं। इस वजह से हवाओं का रुख उत्तरी नहीं हो पा रहा। इस वजह से अपेक्षाकृत ठंड नहीं पड़ रही है।

Share:

Next Post

प्रदेश के कई शहरों में चिकन मार्केट बंद

Sat Jan 9 , 2021
देशभर में 30 से 50 रुपए किलो तक गिरे चिकन के दाम भोपाल। बर्ड फ्लू के अटैक ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है। कई शहरों में मुर्गों के दाम 30 से 50 रुपए प्रति किलो तक गिर गए हैं तो कई जगह एहतियात के तौर पर चिकन मार्केट बंद करा दिए गए हैं। […]