भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रदेश के कई शहरों में चिकन मार्केट बंद

  • देशभर में 30 से 50 रुपए किलो तक गिरे चिकन के दाम

भोपाल। बर्ड फ्लू के अटैक ने पूरे देश में चिंता बढ़ा दी है। कई शहरों में मुर्गों के दाम 30 से 50 रुपए प्रति किलो तक गिर गए हैं तो कई जगह एहतियात के तौर पर चिकन मार्केट बंद करा दिए गए हैं। मप्र में केस सामने आने के बाद इंदौर, उज्जैन में चिकन की दुकानें बंद करानी पड़ीं। जयपुर, अजमेर, रांची, वाराणसी आदि शहरों में भी चिकन और अंडे की कीमतों में गिरावट आई है।बर्ड फ्लू से मप्र में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है। इंदौर, खंडवा, उज्जैन में भी कलेक्टर ने चिकन और अंडे की दुकानों को बंद कराने की निर्देश दिए हैं। वहीं, खरगोन, शिवपुरी, बैतूल, गुना, अशोकनगर, दतिया और देवास समेत दूसरे जिलों में पोल्ट्री फॉम्र्स पर निगरानी की जा रही है। पक्षियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। खरगोन में गुजरात और महाराष्ट्र की सीमाओं पर पक्षियों के आवागमन पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है। केरल और उसके सीमावर्ती इलाकों से आने वाले मुर्गे-मुर्गियों पर प्रतिबंध लगा रखा है। खंडवा में इंदिरा सागर बांध में आने वाले प्रवासी पक्षियों के सैंपल भोपाल भेजे हैं। मुर्गी में बर्ड फ्लू का वायरस मिलने के बाद आजाद नगर क्षेत्र में टीम में कार्रवाई की है। 17 दुकानों से 200 बर्ड और 300 अंडे जब्त किए गए। करीब 5 फीट के गड्ढे में दफनाया गया है। उज्जैन में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद आठ से ज्यादा चिकन-मीट शॉप बंद करा दी गई हैं। करीब एक किलोमीटर के दायरे में अलर्ट है। जबलपुर में मुर्गे 75 से 90 रुपए किलो बिक रहे हैं। बर्ड फ्लू की आशंका से पहले 160 से 180 रुपए किलो का भाव चल रहा था। पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को आशंका है कि आने वाले समय में यह और गिर सकते हैं। इंदौर के मूसाखेड़ी इलाके में मुर्गा-मुर्गी में लक्षण मिलने के बाद 200 बर्ड और 300 अंडे जब्त कर उन्हें दफना दिया गया है।

Share:

Next Post

भाजपाइयों ने उठाई झाड़ू कर दी सड़कों की सफाई

Sat Jan 9 , 2021
संतनगर। उप नगर में शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने झाड़ू उठाई और सर को पर लगाकर नालियों से गंदगी निकाल कर सफाई कर डाली दरअसल भाजपा द्वारा आज से मेरा पड़ोस मेरा फज़ऱ् नामक अभियान चलाया गया। भाजपा नेता महेश खटवानी ने बताया कि वन ट्री हिल्स क्षेत्र में विनायक एजेंसी एवम डॉ ज्ञानचंदानी क्लिनिक […]