उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शहर का ट्राफिक सिग्नल रात 9 बजे बाद हो जाता है टुन्न, स्मार्ट शहर के हाल बुरे

  • तीन बत्ती, चामुण्डा चौराहा के सिग्नलों के यही हाल-ट्रेफिक जवान भी नहीं रहते

उज्जैन। शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे यातायात संकेतकों का पालन अगर आपने नहीं किया यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आपके घर पर ई-चालान पहुँच जाएगा लेकिन इन चौराहों के यातायात संकेतक स्वयं बंद हो जाएं और फिर आप यातायात नियमों का उल्लंघन करो तो सब कुछ माफ है, ऐसा ही कुछ चल रहा है आजकल उज्जैन शहर में।



उज्जैन कहने को तो स्मार्ट सिटी शहर है स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा यातायात सुधार के कई प्रयास किए भी किए जाते हैं लेकिन इन दिनों रात 9 बजते ही शहर के मुख्य चौराहों के यातायात संकेतक बंद हो जाते हैं और इन चौराहों पर लोग अपने हिसाब से आते जाते हैं। ना कोई लाल बत्ती, ना हरी बत्ती सिर्फ पीली बत्ती। यही हालात है उज्जैन के मुख्य चौराहे जैसे चामुंडा माता, कोयला फाटक, तीन बत्ती, नानाखेड़ा और देवासगेट के। आवश्यकता है कि शहर के इन यातायात संकेतककों को रात 11 बजे तक चालू रखा जाए।

Share:

Next Post

हरसिद्धि की खंडित दीप मालाओं को फिर से बनाना शुरु किया

Fri Jun 9 , 2023
दीप मालिका में अचानक लगी आग से दीपक हुए थे खंडित उज्जैन। प्रसिद्ध हरसिद्धि मंदिर में 42 दिन पहले 27 अप्रैल को मंदिर परिसर स्थित दीपमालिका में अचानक लगी आग से कई दीपक खंडित हो गए थे। राजस्थान के कारीगरों द्वारा टूटे दीपकों को वापस बनाने का काम शुरू कर दिया है। दीप मालिका के […]