व्‍यापार

देश का निर्यात 26.4 फीसदी बढ़कर 25.33 अरब डॉलर, अप्रैल से जनवरी के बीच 46.5 फीसदी बढ़ा था निर्यात

नई दिल्ली। रत्न एवं आभूषण, इंजीनियरिंग, कपड़ा और रसायन जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश के वस्तुओं का निर्यात फरवरी में 21 फरवरी 2022 तक 26.4 फीसदी बढ़कर 25.33 अरब डॉलर रहा।

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल एक फरवरी से 21 फरवरी के बीच निर्यात 20.04 अरब डॉलर रहा था। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों यानी अप्रैल-जनवरी में देश का निर्यात 46.53 फीसदी बढ़कर 335.44 अरब डॉलर रहा।


यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि में 228.9 अरब डॉलर था। मंत्रालय को उम्मीद है कि निर्यात चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर जाएगा। उधर, कपड़ा सचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पांच साल में कपड़ा निर्यात बढ़कर 100 अरब डॉलर पहुंच जाएगा।

Share:

Next Post

ब्रिटनी स्पीयर्स खोलेंगी अपनी जिंदगी के कई गहरे राज, 112 करोड़ में हुई डील

Wed Feb 23 , 2022
नई दिल्‍ली। हॉलिवुड (Hollywood) की सबसे पॉप्युलर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) अब जल्द ही अपने जिंदगी के कई गहरे राज खोलने वाली हैं और इसके लिए उन्होंने करोड़ों में डील की है। ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears memoir) अब एक राइटर बनने जा रही हैं। ‘Page Six’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटनी स्पीयर्स अब […]