बड़ी खबर व्‍यापार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 70.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 602.161 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर है। लगातार तीन हफ्तों तक गिरावट के बाद विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में बढ़ोतरी (increase) हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 11 अगस्त को समाप्त हफ्ते में 70.8 करोड़ डॉलर ($ 708 million increased) बढ़कर 602.161 अरब डॉलर ($ 602.161 billion) रहा। इससे पिछले हफ्ते कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.42 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 601.45 अरब डॉलर रहा था।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 11 अगस्त को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 70.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 602.161 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.42 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 601.45 अरब डॉलर रहा था। इस अवधि में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 99.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 534.39 अरब डॉलर हो गईं।

आरबीआई के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 34 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 44.34 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के अनुसार विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.32 अरब डॉलर हो गया। इस अविध में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 20 लाख डॉलर घटकर 5.09 अरब डॉलर रह गया।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Share:

Next Post

पन्ना जिले तक नर्मदा मैया का जल लाने के होंगे प्रयासः मुख्यमंत्री शिवराज

Sat Aug 19 , 2023
– मुख्यमंत्री ने किया 677 करोड़ 49 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि पन्ना जिले (Panna District) के गुन्नौर क्षेत्र में नर्मदा जल (Narmada water in Gunnaur area) लाने के लिए तकनीकी परीक्षण करवाया जाएगा। पन्ना जिले के नागरिकों […]