बड़ी खबर व्‍यापार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे हफ्ते बढ़कर 644.151 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली (New Delhi)। देश (country) का विदेश मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) 10 मई को समाप्त हफ्ते में 2.561 अरब डॉलर (Increase 2.561 billion dollars) बढ़कर 644.151 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) 3.67 अरब डॉलर बढ़कर 641.59 अरब डॉलर (644.151 billion dollars) रहा था।


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 10 मई को समाप्त हफ्ते में मुद्रा भंडार का अहम घटक माने जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.49 अरब डॉलर बढ़कर 565.65 अरब डॉलर हो गई। इस दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षित मूल्य 1.07 अरब डॉलर बढ़कर 55.95 अरब पर पहुंच गया।

आरबीआई के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 50 लाख डॉलर बढ़कर 18.06 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा 40 लाख डॉलर घटकर 4.495 अरब डॉलर रह गई है। इसके पहले लगातार तीन हफ्ते इसमें गिरावट दर्ज हुई थी। इससे पहले 5 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 648.56 अरब डॉलर के नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Share:

Next Post

कटनीः अवैध रेत खनन करने वाली कंपनी पर 31.84 करोड़ रुपये का जुर्माना

Sat May 18 , 2024
भोपाल (Bhopal)। निर्धारित रकबे से अधिक रेत का अवैध उत्खनन (Illegal excavation of sand.) करने के मामले में कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद (Katni Collector Avi Prasad.) ने मेसर्स फेयर ब्लैक इंफ्राटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Fair Black Infratech India Private Limited) के खिलाफ 31 करोड़ 94 लाख 40 हजार रुपये (31 crore 94 lakh 40 thousand […]