विदेश

ट्रंप की कंपनियों की साख तेजी से गिर रही, पुराने सहयोगी भी छोड़ रहे साथ

न्यूयार्क। ट्रंप ऑर्गनाइजेशन (Trump Organization) और उसकी सहयोगी कंपनियों के मुख्य वित्तीय अधिकारीChief Financial Officer (CFO) पर कर चोरी के मामले में आपराधिक अभियोग दर्ज होने के बाद इन कंपनियों की साख तेजी से गिर रही(The reputation of Trump’s companies is rapidly declining) है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former US President Donald Trump) ने अपनी इन कंपनियों को जांच के असर से बचाने के लिए सीएफओ(CFO) को कंपनी के कई पदों से मुक्त कर दिया है। ट्रंप (Trump) ने अपनी कंपनियों के 38 साल पुराने सहयोगी और सीएफओ एलन वीसेलबर्ग से किनारा करना शुरू कर दिया है।



ट्रंप ऑर्गनाइजेशन (Trump Organization) और उनकी सहयोगी कंपनियों में वीसेलबर्ग आपराधिक अभियोग दर्ज होने से पहले प्रमुख पदों पर थे। अब स्कॉटिश गोल्फ कोर्स, पेरोल ऑपरेशन और ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के व्यापार से संबंधित अन्य पदों से वीसेलबर्ग को मुक्त कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की कंपनियां कर संबंधी अपराधों में घिरी हुई हैं। इस मामले की सुनवाई मैनहट्टन के डिस्ट्रक्ट अटॉर्नी साइरस वेंस और न्यूयार्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिआ जेम्स के द्वारा की जा रही है।

Share:

Next Post

आज के कारोबार में सोने-चांदी में ट्रेडिंग को लेकर क्या रणनीति बनाएं. यहां जाने दिग्गजों का नजरिया

Thu Jul 15 , 2021
  मुंबई । बुधवार को डॉलर इंडेक्स और 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में गिरावट की वजह से सोने-चांदी में मजबूती दर्ज की गई. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी मजबूती के साथ बंद हुए थे. बीते सत्र में डॉलर इंडेक्स 92.50 के स्तर के नीचे फिसल गया और […]