इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिन का पारा 3.6 डिग्री और रात का 2.1 डिग्री गिरा

उत्तरी हवाओं के साथ फिर दी ठंड ने दस्तक

बादलों के कारण धूप भी कमजोर

अगले दो दिन जारी रहेगी तापमान में गिरावट

इंदौर। उत्तर भारत के बाद इंदौर (Indore) सहित मध्य भारत में भी ठंड (Cold) ने एक बार फिर दस्तक दी है। कल दिन तापमान 3 डिग्री से ज्यादा और रात का 2 डिग्री से ज्यादा गिरा। हवाओं का रुख उत्तरी होने के साथ ही ठंड का अहसास भी नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन ठंड का प्रभाव और बढ़ेगा।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र (airport weather station) के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसों की अपेक्षा 3.6 डिग्री कम था। यानी 24 घंटों में ही दिन के तापमान में 3.6 डिग्री की कमी दर्ज की गई। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 2.1 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं का रुख पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रहा और अधिकतम गति 29 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तर भारत पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण वहां बर्फबारी हो रही है और उस ओर से आ रही हवाओं के कारण यहां भी तापमान में कमी आई है। अगली दो रात तापमान 11 से 12 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है, वहीं दिन का तापमान भी 26 डिग्री तक जा सकता है। रविवार से फिर मौसम सामान्य हो जाएगा।

Share:

Next Post

पूर्वी रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी

Thu Feb 22 , 2024
किसानों के विरोध के बीच दावे-आपत्ति भी जल्द बुलाएंगे इंदौर। किसानों (Farmer) के विरोध के बीच केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Union Ministry of Road Transport and Highways) ने पूर्वी रिंग रोड के निर्माण के संबंध में धारा 3-ए के तहत जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी है। इसका प्रकाशन 16 फरवरी को […]