बड़ी खबर

असम के मुख्यमंत्री और दिल्ली में बैठे उनके मालिक का अहंकार ध्वस्त हुआ – कांग्रेस सांसद राहुल गांधी


गुवाहाटी । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा, असम के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Assam) और दिल्ली में बैठे उनके मालिक (His Boss sitting in Delhi) का अहंकार (Ego) ध्वस्त हुआ (Has been Destroyed) । असम के गुवाहाटी में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद राहुल गांधी ने कहा, असम के मुख्यमंत्री और दिल्ली में बैठे उनके मालिक का अहंकार कांग्रेस के बब्बर शेरों ने ध्वस्त कर दिया । कोई भी शक्ति इस यात्रा को नहीं रोक सकती है।


भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके पास जिसे भी आप चाहें उसे सुनने की स्वतंत्रता हो। यह केवल असम में नहीं हो रहा है। आपसे कहा जा रहा है कि आपको आरएसएस और इस पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व का पालन करना चाहिए… आपसे कहा जा रहा है कि आपका अपना इतिहास नहीं हो सकता।

असम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, इस राज्य के मुख्यमंत्री देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्रियों में से एक हैं। जब भी मैं राज्य में जाता हूं तो लोग मुझसे कहते हैं- बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, बड़े पैमाने पर महंगाई है, किसानों की हालत खराब है। इस राज्य में किसी भी युवा को नौकरी नहीं मिल सकती है। ये वे मुद्दे हैं जो हम उठा रहे हैं और हम इसमें बहुत सफल हो रहे हैं।

Share:

Next Post

सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड में दोषियों की अपील पर पुलिस से जवाब मांगा दिल्ली उच्च न्यायालय ने

Tue Jan 23 , 2024
नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड में (In Soumya Vishwanathan Murder Case) दोषियों की अपील पर (On appeal of Convicts) पुलिस से जवाब मांगा (Seeks Response from Police) । दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2008 में टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में निचली अदालत द्वारा दोषी […]