विदेश

अमेरिका और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात पर टिकी हैं दुनिया की निगाहें


इंडोनेशिया: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने वाशिंगटन और बीजिंग के बीच संबंधों में हाल में लगातार बढ़ती जा रही कड़वाहट को खत्म करने या कम से कम करने की कवायद के तौर पर शनिवार को चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मुलाकात की.

समाचार एजेंसी भाषा की एक खबर के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और वांग यी इंडोनेशिया के बाली में बातचीत कर रहे हैं. इससे एक दिन पहले वे 20 अमीर और बड़े विकासशील देशों के समूह डी-20 के शीर्ष राजनयिकों की बैठक में शामिल हुए थे. जिसमें यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद शुरू हुई जंग और इसके असर से निपटने पर जी-20 के देशों में आम सहमति नहीं बन पाई.

चीन के विदेश मंत्री वांग यी और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के शुल्क, व्यापार और मानवाधिकार से लेकर ताइवान तथा दक्षिण चीन सागर संबंधी विवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना है. जब दोनों नेता बंद कमरे में बैठक के लिए जा रहे थे तब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि ‘अमेरिका और चीन के बीच जटिल संबंधों की स्थिति में काफी मुद्दों पर बात करने की आवश्यकता है और मैं रचनात्मक एवं सार्थक बातचीत के लिए उत्साहित हूं.’


वहीं चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि ‘दोनों देशों के लिए सामान्य बातचीत करना और यह सुनिश्चित करने के लिए साथ मिलकर काम करना आवश्यक है कि यह रिश्ता सही दिशा में आगे बढ़ता रहेगा.’ गौरतलब है कि हाल के दिनों में इंडो-पैसिफिक, ताइवान और यूक्रेन की जंग जैसे मसलों के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापार पर लगने वाले सीमा शुल्क को लेकर भी गहरा विवाद पैदा हो गया है. रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया तो अमेरिका ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. अमेरिका चाहता था कि दुनिया के सभी देश इस मुद्दे पर उसका साथ दें. लेकिन चीन ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया.

Share:

Next Post

एयरपोर्ट पर बैग स्कैन से मिलेगी मुक्ति, ट्रायल सफल

Sat Jul 9 , 2022
इन्दौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए इनलाइन बैगेज सिस्टम का पिछले दिनों हुआ ट्रायल सफल रहा है। ट्रायल करने वाली ट्रांसपोर्ट सर्विलांस अथोरिटी द्वारा इस सिस्टम को हरी झंडी दे दी गई है। अब जल्द ही ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटीज की टीम को इसके […]