देश मनोरंजन

The Family Man 2 फेम Sharib Hashmi ने एक्टिंग के लिए बेच दिए थे अपनी पत्‍नी के गहने

नई दिल्ली। ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ (The Family Man 2) हाल ही में आया है और लोगों को ये सीजन भी बेहद आया है. इसमें सीरीज में श्रीकांत तिवारी के दोस्त जेके का किरदार एक बार फिर नजर आ रहा है और लोगों को दोनों का दोस्ताना बेहद पसंद आता है. शो में जेके तलपड़े का रोल शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) ने निभाया है.
‘द फैमिली मैन 2’ वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी(Manoj Bajpayee) ‘श्रीकांत तिवारी’ के दोस्त बने शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) यानी ‘जेके’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो बचपन से ही फिल्मों के शौकीन थे लेकिन पैसों की वजह से वो फिल्में सड़क पर चलते-फिरते देखते थे. शारिब (Sharib Hashmi) ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘जब मैं अपने घर से बाहर निकलता था और किसी के घर की खिड़की से टीवी पर फिल्म चलती दिख जाती थी तो मैं वहीं खड़ा हो जाता था, मैंने ऐसे कई फिल्में देखी हैं’.



शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) ने हाल ही में कहा कि, ‘उनके पिता फिल्म जर्नलिस्ट थे और उनके पैसा पैसों की कमी थी जिस वजह से वो बचपन से एक चॉल में रहे. इतना ही नहीं शारिब ने बताया, एक वक्त था जब उन्होंने एक्टिंग के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी. तीन साल तक जब उनके पास काम नहीं था तो उन पर काफी कर्ज हो गया था. इस दौरान पत्नी के जेवर बेचने पड़े और घर भी बिक गया लेकिन उनके घरवालों ने उनका पूरा साथ दिया. शारिब का कहना है कि दर्शकों का प्यार देखकर अब लगता है कि मेरा संघर्ष बेकार नहीं गया.

Share:

Next Post

इंदौर में सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में सामने आई बड़ी लापरवाही, चूहों ने शव को कुतरा

Sun Jun 20 , 2021
  इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के जिला अस्पताल के मुर्दाघर (District Hospital Morgue) में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां चूहों ने 41 वर्षीय एक व्यक्ति के शव के अलग-अलग अंगों को कुतर दिया है. पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के बाद शनिवार को शव की सुपुर्दगी के वक्त परिजनों ने इसका […]