देश मध्‍यप्रदेश

तोते के गुम होने पर परिवार ने रखा 51 हजार का इनाम, कहा- फैमिली मेंबर के जैसा था टुकटुक

इंदौर: इंदौर का वेंकटेश नगर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा और सुर्खियां बटोर रहा है. यहां रहने वाले अनिल शर्मा अपनी नम आंखों को लेकर के बैठे हुए हैं और अपने टुकटुक को ढूंढ रहे हैं. टुक टुक को ढूंढने और पता बताने वाले को अनिल शर्मा 51000 का नगद इनाम भी देंगे. केवल अनिल शर्मा ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सभी सदस्य इस समय आंखों में आंसू लेकर गमजदा हैं. तो चलिए आपका इंतजार भी खत्म करते हैं और बताते हैं कि आखिर यह टुकटुक कौन है और इसके लिए 51000 का पुरस्कार रखना पड़ा आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी इस परिवार को इस स्थिति पर ले आई.

तोते का नाम है टुकटुक
इंदौर का वेंकटेश नगर का रहने वाले अनिल शर्मा और उनके परिवार के लोग एक तोते को लेकर आए थे और उसे अपने परिवार का सदस्य बनाया. इस तोते से परिवार को इतना प्यार था कि परिवार में बच्चों ने इसका नाम टुकटुक रख दिया और सभी लोग तोते को इसी नाम से बुलाने लगे. इंदौर के 177 वेंकटेश नगर निवासी अनिल शर्मा की टुक-टुक के गुम होने की वजह से आंखे छलक उठती हैं. अनिल शर्मा ने टुकटुक को खोजकर लाने वाले या उसका पता बताने वाले को 51 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है.


अनिल शर्मा ने बताया कि टुकटुक उनकी फैमिली का मेंबर था. वह तोता था, लेकिन कभी पिंजरे में कैद नहीं रहा. पूरे घर में घूमता रहता था. आजाद परिदों की तरह किसी भी कैद से मु्क्त रहकर घर में ही यहां-वहां उड़ता रहता था. अनिल शर्मा ने कहा कि उनकी पत्नी रोज उसकी राह देखती है. पूछती है, कि कहां चला गया होगा, कैसे खा रहा होगा, कैसे पी रहा होगा, कैसा होगा. वे रुंधे गले के साथ आगे कहते हैं कि वो भले ही एक तोता है, लेकिन परिवार का सदस्य ही था. टुकटुक वेंकटेश नगर से गुम हो गया है और खूब खोजने पर भी मिल नहीं रहा है.

पहले भी आए हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है कि किसी पक्षी के लिए इतना प्रेम किसी ने दिखाया हो बल्कि इससे पहले भी कई बार हम और आप इस तरह के नजारे देख चुके हैं. जहां किसी किसी तोते के उड़ जाने की वजह से परिवार ने उसके लिए इनाम घोषित किया हो. पिछले दिनों मध्य प्रदेश में भी एक मामला ऐसा आया था जहां बाकायदा स्पीकर लगाकर तोते के गुम हो जाने के बाद उसे ढूंढ कर लाने वाले को 10000 का इनाम देने की घोषणा की गई थी.

Share:

Next Post

इजराइल-हमास हमले के बीच यूएन ने किया बड़ा ऐलान, इस प्रस्ताव पर कराएगा मतदान

Wed Oct 18 , 2023
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बुधवार को एक प्रस्ताव पर मतदान होने वाला है जिसमें इजराइल पर ‘हमास द्वारा किए गए जघन्य आतंकवादी हमले’ के साथ साथ आम नागरिकों पर हिंसा की निंदा की गई है और गाजा में जरूरतमंद लाखों लोगों को मदद पहुंचाने की अपील की गई है। ब्राजील द्वारा पेश […]