देश

बिहार की प्रजनन दर 3% है जो कभी 4% से ज़्यादा थी – नीतीश कुमार


नई दिल्ली। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्य में जनसंख्या नियंत्रण (Population control) को लेकर कहा है कि बिहार की प्रजनन दर (Fertility rate) 3% है जो कभी 4% से ज़्यादा थी ।


हमने बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए जनसंख्या नियंत्रण को ध्यान में रखा था। हमने जनसंख्या को लेकर आकलन किया और नतीजा आया कि अगर पति-पत्नी में पत्नी पढ़ी होगी तो प्रजनन दर घटेगी और इसी नतीजे पर चलते हुए आज राज्य की प्रजनन दर 3% है जो कभी 4% से ज़्यादा थी।

Share:

Next Post

पीएम मोदी ने उज्‍जवला-2 का किया शुभारंभ

Tue Aug 10 , 2021
महोबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महोबा (Mahoba)से उज्‍जवला-2 (Ujjwala-2) का वर्चुअल शुभारंभ किया (Launches) । इस दौरान उन्होंने एलान किया कि अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा बुंदेलखंड सहित पूरे यूपी और दूसरे राज्यों के हमारे अनेक साथी, काम […]