देश

‘फिल्म अभी बाकी है…’ महाठग सुकेश ने तिहाड़ से कविता को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने ‘तिहाड़ क्लब’ में के. कविता का स्वागत करते हुए एक और विस्फोटक पत्र जारी किया. इस चिट्ठी में उसने दावा किया कि उसके पास दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में बताने के लिए और भी जानकारी है.

कविता को संबोधित अपने पत्र में सुकेश ने कहा कि आरोप को फर्जी और शिकार के साथ राजनीतिक बताकर अपने गलत कामों से इनकार करने वालों को अपने कर्म वापस मिल रहे हैं. उसने कहा, ‘अब तुम्हें सच की शक्ति का सामना करना है… आपके सभी कर्म वापस आपके पास आ रहे हैं.’

सुकेश ने बीआरएस नेता को संबोधित पत्र में लिखा, ‘डियर के. कविता, सच्चाई की जीत हुई है, फर्जी मामले, फर्जी आरोप, राजनीतिक जादू-टोना कहने का नाटक विफल हो गया है. फिल्म अभी बाकी है. अब तुम्हें सत्य की शक्ति का सामना करना है. आपने हमेशा सोचा कि आप अछूत, अजेय हैं, लेकिन आप इस नए भारत को भूल गए, कानून पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और शक्तिशाली है.’


सुकेश ने इसके साथ ही कहा, ‘मैंने अपने प्रेस रिलीज में दो बातें कही थीं. पिछले साल मैंने कहा था कि विधानसभा चुनाव में बीआरएस तेलंगाना की सत्ता से बाहर हो जाएगी. और दूसरा यह कि गिरफ्तारी और तिहाड़ क्लब का हिस्सा बनने के लिए आपकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तो ऐसा लग रहा है कि अब दोनों हो गए हैं.’

तिहाड़ में बंद इस महाठग ने दावा किया, ‘हालांकि अब भ्रष्टाचार का एक भंडार खुलने वाला है, कविता की इस गिरफ्तारी से आप और भ्रष्टाचार के राजा मेरे प्रिय अरविंद केजरीवाल सहित आपके सभी भ्रष्ट सहयोगी एक और स्तर पर उजागर होने जा रहे हैं. आपने और आपकी पार्टी ने सिंगापुर, हांगकांग और जर्मनी में जो हजारों करोड़ रुपये लूटे और जमा किए हैं, वह सब खुले में आ जाएगा, मुझे यकीन है कि आप और संबंधित लोग इसे समझते हैं.’

Share:

Next Post

पाकिस्तान में प्याज और ब्याज दोनों ने रुलाया, भारत से 3 गुना ज्यादा बैंक ब्याज

Tue Mar 19 , 2024
कराची: पाकिस्तान के बुरे आर्थिक और राजनीतिक हालात किसी से छिपे नहीं हैं. हालांकि, चुनाव के बाद राजनीतिक संकट तो टल गया लेकिन महंगाई और कमजोर आर्थिक हालात अब भी बरकरार हैं. पाकिस्तान के आर्थिक हालात का अंदाजा इस बाते से लगाया जा सकता है कि यहां प्याज और ब्याज दोनों ने जनता को रुला […]