इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पॉवर प्लांट में लगी आग सुबह तक बुझाते रहे

  • डॉक्टर के घर में लगी आग,
  • महालक्ष्मी नगर में फ्लैट और एक अन्य जगह झोपड़ी जली

इंदौर। शहर में पड़ रही भीषण गर्मी (extreme heat) के चलते जगह-जगह आग (Fire) लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। देवगुराडिय़ा (Devguradiya) क्षेत्र के ग्राम बिहाडिय़ा में एक पॉवर प्लांट (power plant) में लगी आग पर काबू पाने के लिए रातभर दमकलकर्मियों (firefighters) को मशक्कत करना पड़ी। सुबह तक दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे रहे। वहीं शहर में पांच अन्य स्थानों पर भी आग लगने की घटना हुई।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बिहाडिय़ा में राजेश काला के पॉवर प्लांट में लगी आग बुझाने के लिए सांवेर रोड और अन्य क्षेत्रों से गाडिय़ां बुलाना पड़ीं। करीब दो लाख से अधिक लीटर पानी का उपयोग किया गया। हालांकि इसमें जनहानि नहीं हुई। आज सुबह आठ बजे तक फायरकर्मी वहां लगे रहे। फायर ब्रिगेड के एसआई संतोष दुबे का कहना है कि आग के कारण वहां बने ऑफिस में कम्प्यूटर, एसी आदि जल गए। आग कैसे लगी इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। इसी प्रकार रात को कमला विहार कॉलोनी लसूडिय़ा में बेसन बनाने के कारखाने में आग लगने से काफी नुकसान हुआ। इसी प्रकार न्यू महेश नगर में डॉक्टर जगदीश गुप्ता के मकान में आग लग गई, जिसमें घरेलू सामान जल गया। महालक्ष्मी नगर में देर रात एक फ्लैट में आग लगने की घटना हुई। हालांकि मकान मालिक का पता नहीं चल पाया है। फायरकर्मियों ने आग बुझाई। एक अन्य घटना अग्रवाल पब्लिक स्कूल के पास हुई। यहां मयंक पिता यशवंत की झोपड़ी जल गई।

Share:

Next Post

केसरिया हुआ DD का Logo तो भड़के विपक्षी नेता

Sat Apr 20 , 2024
नई दिल्ली. पब्लिक ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक लोगो का रंग लाल (Red) से बदलकर केसरिया (saffron) कर दिया है. इस सबंध में डीडी न्यूज (DD News) के आधिकारिक एक्स (X) हैंडल से घोषणा की गई, जिसमें एक पोस्ट (Post) में कहा गया था, ‘हालांकि हमारे मूल्य वही हैं, हम अब एक नए अवतार (Avatar) […]