खेल

पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच टाई रहा पहला मुकाबला, इस खिलाड़ी ने किया शानदार प्रदर्शन

नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के चौथे मुकाबले में पटना पाइरेट्स (patna pirates ) और पुनेरी पलटन (puneri paltan ) ने टाई खेला है. दोनों टीमों के पास 34-34 प्वाइंट रहे और मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ. यह इस सीजन का पहला टाई मुकाबला है. मैच के आखिरी मिनट में दोनों टीमों के पास जीत हासिल करने का मौका था, लेकिन किसी ने भी खतरा नहीं उठाया और तीन-तीन प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका (Mark sheet) में अपना खाता खोला.



मैच की शुरुआत शानदार तरीके से हुई थी और पहले कुछ मिनटों तक दोनों टीमें बराबरी पर चल रही थीं. 10वें मिनट में पटना ने पुनेरी को ऑल आउट किया और 12-9 से बढ़त हासिल कर ली थी. पुनेरी ने ऑल आउट होने के बाद जोरदार वापसी की और छह मिनट बाद ही पटना को ऑल आउट करते हुए 20-16 से खुद को मुकाबले में आगे कर लिया. पहले हाफ की समाप्ति होने तक पुनेरी ने 23-16 से बढ़त ले ली थी. मोहित गोयत पहले हाफ में इकलौते रेडर रहे जिन्होंने आसानी से प्वाइंट हासिल किए और उन्होंने कुल आठ प्वाइंट्स लिए थे.

पहले हाफ में सात प्वाइंट से पिछड़ने के बाद पटना ने अच्छी वापसी की और दूसरे हाफ में सात मिनट के अंदर पुनेरी को ऑल आउट करके 26-24 से बढ़त ले ली थी. सात प्वाइंट से पिछड़ने के बाद ये बढ़त लेना पटना के लिए बड़ी चीज थी. पटना के बढ़त में आने के बाद कुछ देर के पुनेरी दबी थी, लेकिन फिर उन्होंने जोरदार वापसी (strong comeback) की और स्कोर के अंतर को बढ़ने नहीं दिया. 39वें मिनट में सुपर टैकल करके पुनेरी ने एक प्वाइंट की बढ़त ली जिसे पटना ने बराबर किया और मैच टाई रहा.

Share:

Next Post

UP में जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, हाई वोल्टेज करंट से 6 की मौत, 2 घायल

Sun Oct 9 , 2022
बहराइच । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच जिले (Bahraich District) में बारावफात के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जुलूस में हाईवोल्टेज करंट (high voltage current) की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत (Death) हो गई है और 2 लोग घायल हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस […]