बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

पूर्व CM शिवराज के गढ़ बुधनी में खुलेगा पहला सैनिक स्कूल, मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे भूमि पूजन

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के गृह जिले सीहोर की बुधनी (budhni) में राज्य के पहले सैनिक स्कूल (military school) का भूमि पूजन होने जा रहा है. पांच फरवरी को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के जरिये निर्माण के लिए भूमि पूजन (bhoomi pujan) किया जाएगा. बुधनी विधानसभा क्षेत्र के बगवाड़ा गांव (Bagwada Village) में 40 एकड़ जमीन (40 acres of land) पर सैनिक स्कूल बनेगा.

पांच फरवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम और क्षेत्रीय विधायक शिवराज सिंह चौहान के जरिये सम्राट विक्रमादित्‍य सैनिक स्‍कूल के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. स्थानीय लोगों के साथ प्रशासनिक स्तर पर इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. एसडीएम सहित प्रशासनिक अमले ने ग्राम बगवाड़ा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है.

विद्या भारती मध्यभारत प्रांत द्वारा प्रदेश के सीहोर ज़िले की बुधनी तहसील के ग्राम बगवाड़ा में सम्राट विक्रमादित्य स्कूल का निर्माण होना है. परिसर में आधुनिक शिक्षा की सुविधा, सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. नर्मदा नदी एवं नेशनल हाईवे-46 के पास वन एवं पर्वत शृंखलाओं से घिरे इस स्थान पर भारतीय सेना के कौशल और संस्कारों के साथ शिक्षा प्रदान की जाएगी.


40 एकड़ में होगा विद्यालय परिसर
सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल का परिसर लगभग 40 एकड़ का होगा. इसमें 800 छात्र और 400 छात्राओं के अध्ययन की सुविधा रहेगी. विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवासीय परिसर बनेंगे. विद्यालय में डे बोर्डिंग की सुविधा भी रहेगी. विद्यालय का मुख्य भवन 24500 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा. इसके साथ ही स्पोर्ट्स ग्राउंड, एथलेटिक्स ट्रैक, हॉकी मैदान, घुड़सवारी का मैदान, स्विमिंग पूल एवं शूटिंग रेंज भी बनाई जाएगी.

विशाल ऑडिटोरियम बनेगा
परिसर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सभाग्रह बनाया जाएगा. वहीं प्राकृतिक दृश्यों के बीच कक्षाएं विद्यार्थियों के भीतर रचनात्मक जागने के लिए कला और शिल्प की कक्षा के लिए कक्ष होंगे.

कार्यक्रम में ये दिग्गज रहेंगे शामिल
पांच फरवरी को होने वाले भूमि पूजन समारोह में महामंडलेश्वर अनंत विभूषित ईश्वारानंद ब्रहचारी (महर्षि उत्तम स्वामी) के सानिध्य में होगा. इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे. विशिष्ट अतिथि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. इसके अलावा विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री श्रीराम अरावकर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया के प्रबंध संचालक आशीष कुमार चौहान और एनएचडीसी लिमिटेड के प्रबंधक संचालक विजय कुमार सिन्हा होंगे. विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के जरिये प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम बगवाड़ा में सम्राट विक्रमादित्य स्कूल का निर्माण किया जाना है.

Share:

Next Post

जबलपुर में शराब के नशे में धुत शिक्षक पहुंचा स्कूल, बच्चों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

Mon Feb 5 , 2024
जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले के एक सरकारी शिक्षक (government teacher) के शराब पीकर (drinking alcohol) स्कूल (School) आने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. शिक्षक जब स्कूल पहुंचा तो बच्चों ने उसका वीडियो बनाकर न सिर्फ शिक्षा विभाग (education Department) के वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया, […]