विदेश

आटे की लड़ाई सड़क पर आई! पाकिस्तान में चक्का जाम, मार्केट बंद, महंगाई का विरोध

नई दिल्ली: पाकिस्तान पिछले एक साल से गंभीर आर्थिक संकटों से जूझ रहा है. कभी अपना होटल गिरवी रखा पड़ रहा है तो कभी पोर्ट. बजट भी बनाए तो सीमा की चिंता सबसे पहले, लेकिन नागरिकों की सुरक्षा ताक पर रख दी. पाकिस्तान में लोग भूखे मर रहे हैं. दुकानों में अनाज नहीं आ रहा है. अनाज है भी तो बहुत महंगा. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कुछ भयावह तस्वीरें सामने आ रही है. यहां लोगों को आटे के लिए चक्का जाम करना पड़ रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को पीओके में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए. उन्होंने सड़क जाम कर दिया. लोग कहते हैं कि उनके क्षेत्र में आटे की आपूर्ति नहीं की जा रही है. ऐसे में घर में रोटी नहीं बन रही. ऐसे में लोगों के सामने सड़क पर आने के अलावा और कुछ नहीं बचा है. आज विरोध-प्रदर्शनों की वजह से यहां अधिकतर दुकानें बंद हैं. लोगों ने लगभग हर सड़क पर ईंट-पत्थर और कांटे डाल दिए हैं.


आटा इतना महंगा कि आम लोग नहीं खरीद सकते
स्थानीय लोगों ने बताया कि मार्केट में कई दिनों से आटा नहीं आ रहा है. आटा आ भी रहा है तो कीमत काफी ज्यादा है. विरोध करने सड़क पर आए लोगों ने बताया कि मार्केट में इतनी महंगाई है कि आम लोग आटा खरीद ही नहीं सकते. पाकिस्तान के अधिकतर राज्य और जिले गरीबी की चपेट में जा चुके हैं. हालात ये है कि चीनी और आटे की कीमतें आसमान छू रही है.

गेहूं की आपूर्ति नहीं, बंद पड़ा आटा मिल
बालूचिस्तान में भी हालात भयावह हैं. क्वेटा समेत विभिन्न जिलों में चीनी 130-200 पाकिस्तानी रूपये प्रति किलो मिल रहा है. वहीं 20 किलो आटे का थैला 2600-4000 रुपए बिक रहा है. संकटों की वजह से आटा मिल बंद पड़ा है. पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में मार्केट में आटे की कमी देखी गई है. गेहूं की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है, ऐसे में सिंध और कराची में आटा मिलों को बंद करना पड़ा है.

Share:

Next Post

चक्रवात बिपरजॉय के कारण राजस्थान में औसत 28.74 मिमी के मुकाबले 92.09 मिमी बारिश हुई

Wed Jun 21 , 2023
जयपुर । मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक (According to Officials of the Meteorological Department) चक्रवात बिपरजॉय के कारण (Due to Cyclone Biperjoy) राजस्थान में (In Rajasthan) औसत 28.74 मिमी के मुकाबले (Against Average of 28.74 mm) 92.09 मिमी बारिश हुई (Receives 92.09 mm of Rain) । बिपरजॉय चक्रवात के कारण हुई मूसलाधार बारिश से […]