जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

3 दिन में पलटी मारने वाली है इन राशियों की किस्‍मत, सूर्य और बुध करेंगे मालामाल

नई दिल्ली: जून महीना (june month) शुरू हो चुका है और एक बड़ा ग्रह गोचर (planetary transit) 7 जून 2023 को होने जा रहा है. 3 दिन बाद 7 जून को बुध गोचर करके वृषभ राशि (Taurus) में प्रवेश करने जा रहे हैं. जबकि सूर्य पहले से ही वृषभ राशि में मौजूद हैं. इससे वृषभ राशि में बुध सूर्य की युति बनेगी, जो बुधादित्‍य राजयोग बनाएगी. सूर्य 15 जून तक वृषभ राशि में रहेंगे और तब तक यह बुधादित्‍य राजयोग रहेगा और इसका असर 12 राशि वालों पर पड़ेगा. वहीं 3 राशि वालों के लिए बुध गोचर से बना बुधादित्‍य राजयोग बहुत लाभ देगा. इन जातकों को धन लाभ, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा मिल सकती है. आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं, जिन्‍हें बुधादित्‍य राजयोग तगड़ा लाभ देगा.

वृष राशि: बुध गोचर से बन रहा बुधादित्य राजयोग वृष राशि के जातकों को लाभ देगा. यह बुधादित्‍य राजयोग वृषभ राशि में ही बन रहा है और उसके जातकों के लिए शुभ साबित होगा. इन जातकों को यह राजयोग पैसा भी देगा और वाणी से लाभ कराएगा. अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है. नौकरी के अच्‍छे अवसर मिलेंगे. हर काम में सफलता मिलेगी.


कन्या राशि: कन्‍या राशि वालों को बुधादित्य राजयोग बहुत लाभ देगा. किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा. विदेश जाने के योग बनेंगे. वर्कप्‍लेस पर समय अच्‍छा बीतेगा. आप किसी काम के लिए यात्रा भी कर सकते हैं. धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. नौकरी में कोई मनचाहा मौका मिल सकता है. विरोधी भी परास्‍त होंगे.

सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए बुधादित्य राजयोग बहुत शुभ नतीजे देगा. आपका काम-कारोबार बहुत अच्‍छा चलेगा. नौकरी के लिए समय अच्‍छा है. नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. स्‍थान परिवर्तन हो सकता है. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. विशेषतौर पर कारोबारियों को लाभ होगा. आप कोई प्रयोग करेंगे और उसका अच्‍छा नतीजा मिलेगा. पिता से मदद मिल सकती है.

Share:

Next Post

चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में हटेंगे ये कलेक्टर, आयोग का फैसला

Sun Jun 4 , 2023
भोपाल: चुनाव आयोग (Election Commission) ने साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (5 States Assembly Elections) को लेकर तैयारी तेज कर दी है. इन राज्यों में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों […]