इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लिव इन में रहने वाली युवती ने की थी आत्महत्या, युवक सहित 7 पर केस दर्ज

इंदौर (Indore)। लिव इन में रहने वाली युवती ने मानसिक प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर युवती के पार्टनर सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया है। छत्रीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कंडीलपुरा में रहने वाली 30 वर्षीय रिया नगेले बाल्दा कालोनी में रहने वाले नीलांजन पटेल के साथ चार वर्षों से लिव इन में रह रही थी।


लिव इन में रहने के दौरान रिया को नीलांजन और उसके परिवार के सदस्य शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे थे। नीलांजन और उसके परिवार द्वारा दी जा रही प्रताडऩा से तंग आकर रिया ने किसी प्रकार का जहरीला पदार्थ खाकर जीवनलीला समाप्त कर ली थी। पुलिस ने मामले में नीलांजन, विधान, लक्ष्मी, राजू, दर्शन, विधिका, भावना पटेल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

पूजा, हवन व PM का संबोधन...कब-कौन सी रस्म? ये है नई संसद के उद्घाटन का शेड्यूल

Fri May 26 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का नेतृत्व करेंगे, जो राष्ट्र को समर्पित होगा. भले ही उद्घाटन समारोह का सटीक विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन ANI को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि यह कार्यक्रम दो […]