इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

जान देने के लिए कूदी युवती का फेसबुक पर दोस्ती के बाद हुआ था विवाह


इंदौर। कल विजय नगर क्षेत्र स्थित सी-21 मॉल से कूदने वाली फरीदाबाद की सोनिया पति शुभम खंडेलवाल की हालत स्थिर बनी हुई है। युवती ने फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्रेम विवाह किया था और 15 दिनों में ही पति के साथ उसका रिश्ता इतना गहराया कि पति की मौत के बाद वह भी जान देने पर आमादा हो गई।

सोनिया और उज्जैन के ठेकेदार शुभम ने चिंतामण मंदिर में 15 दिन पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी जो करीब 6 माह तक चली। इस दोस्ती के बाद परिवार की नाराजगी के बावजूद दोनों ने मंदिर में जाकर प्रेम विवाह कर लिया। सोनिया शुभम की मौत के साथ ही इस बात से भी चिंतित थी कि उसके भविष्य का क्या होगा।

निगमकर्मियों ने सताया… पति ने जहर खाया
शुभम नगर निगम का सरकारी ठेकेदार था। उसने उज्जैन के वार्ड 25 में एक नाला बनाया था, जिसका 13 लाख का बिल निगम में अटका हुआ था। उज्जैन निगम के सबइंजीयिनर नरेश जैन और संजय खुजनेरी से इसी बिल को लेकर उसका विवाद चल रहा था। दोनों इंजीनियर उसे कह रहे थे कि 13 लाख का काम नहीं किया है। शुभम उनके घर विवाद करने गया और पथराव कर दिया था, जिसके बाद दोनों इंजीनियरों ने शुभम के खिलाफ उज्जैन के चिमनमंडी और खाराकुआं थानों में एफआईआर दर्ज करवा दी थी। उसी से दु:खी होकर शुभम ने सुसाइड नोट लिखकर जहर खा लिया था।

C21 शॉपिंग मॉल से युवती में लगाई छलांग

Share:

Next Post

9वीं से 12वीं तक के स्कूलों की रीओपनिंग को लेकर गाइड लाइन जारी

Sat Sep 12 , 2020
इंदौर। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच 21 सितम्बर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे, जहां बच्चे शिक्षक से मार्गदर्शन ले सकेंगे। इन स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने रीओपनिंग गाइड लाइन जारी की है, जिसमें बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए तमाम प्रबंध स्कूल संचालकों को करना होंगे। […]