उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शासन ने भेजे 5 हजार कार्ड..आरटीओ में काम हुआ सामान्य

  • अब आरटीओ में आसानी से बनने लगे लाइसेंस और वाहन की आरसी
  • लायसेंस के लिए हो रहे थे लंबे समय से लोग परेशान एवं कार्ड ही नहीं थे

उज्जैन। भरतपुरी स्थित आरटीओ कार्यालय में लंबे समय बाद काम काज सामान्य हो गया है और यहाँ पर 5 हजार कार्ड शासन ने भेजे हैं जिससे अब बिना इंतजार के ही लायसेंस बन रहे हैं। शासन के परिवहन विभाग ने आरटीओ को 5000 नए कार्ड भेज दिए हैं इससे अब लाइसेंस ंऔर आरसी बनाने में लोगों को दिक्कत नहीं आ रही है। उज्जैन के आरटीओ कार्यालय में 20 दिन पहले लोगों के लाइसेंस और वाहन के पंजीयन केआरसी बनने का काम बिल्कुल ठप सा पड़ा था। जब इस मामले में पूछा गया तो बताया गया कि शासन से डिजिटल कार्ड नहीं आ रहा है ऐसी के चक्कर में काम रुका पड़ा है।



इस दौरान करीब 15000 से अधिक आवेदन लंबित पड़े थे अभी कुछ दिनों पूर्व शासन ने डिजिटल 5 हजार कार्ड भेज दिए हैं, इससे अब आरटीओ कार्यालय में लाइसेंस बनवाने वाले और आरसी बनवाने वाले लोगों को दिक्कत नहीं आ रही है। शासन ने सारी व्यवस्था डिजिटल कर दी है लेकिन इस ऑनलाइन डिजिटल व्यवस्था में तकनीकी विशेषज्ञ नहीं होने के कारण हर बार दिक्कत आती है। सरकार को इसको भी ठीक करना चाहिए और तकनीकी स्टाफ की व्यवस्था करना चाहिए ताकि ऐसी दिक्कतों का सामना आम लोगों को नहीं करना पड़े। महत्वपूर्ण बात यह है कि लायसेंस बनाते समय ठीक ढंग से जाँच होना चाहिए वह नहीं हो रही है तथा ट्रायल भी नहीं ली जा रही है।

Share:

Next Post

सड़क पर रेती, गिट्टी फैलाने वालों पर कार्रवाई नहीं

Mon May 15 , 2023
बिल्डिंग मटेरियल की दुकान वालों की सूची बनाकर चालानी कार्रवाई और जब्ती का अभियान चलाने के हुए थे आदेश उज्जैन। शहर के अधिकांश प्रमुख क्षेत्रों और मुख्य मार्ग पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों के कारण भी यातायात बिगड़ा हुआ है। क्योंकि कई जगह बिल्डिंग मटेरियल सड़कों पर फैलाकर पटक दिया जाता है। ऐसे दुकानदारों पर […]