आचंलिक

रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया देवी विजयासन का भव्य दरबार

  • सलकनपुर देवीधाम को उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर संवारने का काम शुरू

सीहोर। जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर स्थित मॉ विजासन के मंदिर को सजाने संवारने का काम राज्य शासन ने प्रारंभ कर दिया है। पर्यटन की दृष्टि से जहां प्रकृति ने भव्य रूप से इसे संवारा है, वहीं प्रदेशभर में इस मंदिर की याति दूर-दूर तक फेली हुई है, जहां प्रतिदिन सैकड़ो लोग दर्शन करने आते है। नवरात्रि के दिनों में अपार भीड़ उमड़ती है। मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में स्थित यह मंदिर शुरू से ही आकर्षण का केन्द्र रहा है। अब इसे उज्जेन महाकाल लोक की तर्ज पर सजाया संवारा जा रहा है। इस अवसर पर यहां तीन दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।


देवीधाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सलकनपुर में अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। देवीलोक महोत्सव के मु य कार्यक्रम में मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और महाकाल लोक की तर्ज पर सलकनपुर में बनने जा रहे देवी लोक की आधारशिला रखेंगे। सलकनपुर में आयोजित होने वाले इस देवी लोक महोत्सव के पूर्व गांव-गांव तथा शहरों में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। देवी लोक महोत्सव को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। देवी मंदिर एवं मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी से सजाया गया है। इस दौरान मंदिर, सीढ़ी मार्ग, वाहन मार्ग, विश्राम गृह, मंदिर परिसर में स्थित गार्डन तथा वृक्षों को भी विद्युत रोशनी से सजाया गया है। देवी लोक महोत्सव को लेकर लोगो में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Share:

Next Post

बारिश आने तक चलता रहेगा पाराशरी का गहरीकरण कार्य : एसडीएम राय

Sat May 27 , 2023
किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं गंजबासौदा। जब तक बरसात नहीं आ जाती तब तक पाराशरी नदी का गहरीकरण कार्य किया जाएगा। इस गहरीकरण कार्य में अगर कहीं कोई अतिक्रमण मिलता है तो उसे शीघ्र हटाया जाएगा और किसी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर की सबसे प्राचीन इस पाराशरी […]