टेक्‍नोलॉजी

AI फीचर वाले जबर्दस्त स्मार्टफोन्स का बढ़ रहा क्रेज

मुंबई (Mumbai)। AI का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। स्मार्टफोन कंपनियां भी अब एआई फीचर्स (AI Features) से लैस स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रही है। बीते कुछ दिनों में एआई फीचर सपोर्ट करने वाले कई डिवाइसेज की इंडियन मार्केट में एंट्री हुई है। इनमें हाई-एंड के साथ मिड-रेंज सेगमेंट के भी कुछ हैंडसेट शामिल हैं।

अगर आप भी नया फोन लेने की सोच रहे हैं और आपका मन एआई फीचर वाले स्मार्टफोन्स की तरफ जा रहा है, तो हम आपकी थोड़ी हेल्प करने वाले हैं। यहां हम आपको इंडियन मार्कट में मौजूद कुछ शानदार एआई स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें एआई फीचर्स के साथ आपको धांसू कैमरा और प्रोसेसर भी मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।



सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा
सैमसंग का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी AI के साथ आता है। इसमें आपको सर्किल टू सर्च, चैट असिस्टि, इंटरप्रेटर, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, ब्राउजिंग असिस्ट, लाइव ट्रांसलेट, एआई जेनरेटेड वॉलपेपर और नोट असिस्ट जैसे तगड़े एआई फीचर मिलेंगे। गैलेक्सी एआई के साथ फोन में आपको शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 200 मेगापिक्सल का है। सैमसंग के इस फोन की शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है।

गूगल पिक्सल 8a
गूगल का यह फोन शानदार एआई फीचर्स के साथ आता है। इसमें कंपनी ग्रुप फोटोज को कस्टमाइज करने के लिए बेस्ट टेक फीचर दे रही है। इसके अलावा इस फोन में दिए गए मैजिक एडिटल फीचर से यूजर फोटोज को अपने हिसाब से एडिट कर सकेंगे। किसी वीडियो से फालतू आवाज को हटाने के लिए इसमें ऑडियो मैजिक इरेजर फीचर दिया गया है। इसके अलावा गूगल के इस फोन में आपको फोटो अनब्लर और रियल टोन फीचर भी मिलेंगे। भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये है।

मोटोरोला एज 50 प्रो
मोटोरोला के इस फोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। कंपनी इस फोन में एआई पावर्ड प्रो-ग्रेड कैमरा ऑफर कर रही है। यह कैमरा में ऑटोफोकस एआई वीडियो स्टेबिलाइजेशन, अडवांस्ड लॉन्ग एक्सपोजर और टिल्ट शिफ्ट के साथ कई इंटेलिजेंट कैमरा मोड्स देता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें फ्रंट में भी कंपनी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे रही है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है।

Share:

Next Post

एयरस्ट्राइक से भड़के तालिबान ने पाकिस्तान को सिखाया सबक, पाकिस्तानी सेना के डेलीगेशन को कंधार आने से रोका

Mon May 13 , 2024
इस्लामाबाद : अफगानिस्तान (afghanistan) की तालिबान (Taliban) सरकार ने पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका देते हुए पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) के एक प्रतिनिधिमंडल (delegation) को कंधार (Kandahar) आने से रोक (stopped) दिया है। पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना का प्रतिनिधिमंडल रविवार को कंधार पहुंचने वाला था लेकिन तालिबान ने […]