देश

मरकर जिंदा हुआ दुनिया के सबसे बड़े परिवार का मुखिया, सीएम भी जता चुके थे संवेदना

 

मिजोरम। दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मालिक के तौर पर माने जाने वाले मिजोरम (Mizoram) के जियोनघाका उर्फ जियोन-ए को डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया है। उन्‍हें अंतिम सांस लिए हुए 36 घंटे से अधिक समय हो गया है लेकिन उनके परिवार वाले उन्‍हें अलविदा कहने को तैयार नहीं है। परिवार का दावा है कि वो अभी जिंदा हैं। आगे की बात करने से पहले आपको बता दें कि जियोन-ए की 39 पत्‍नियां हैं और 90 से ज्‍यादा बच्‍चे। उनके 33 से अधिक नाती-पोते हैं। उनकी उम्र 76 साल है।

परिवार का दावा- शरीर अभी गर्म, चल रही है नब्‍ज

जियोन-ए को हाई ब्लड प्रेशर (high blood pressure) और सुगर (Suger) की बीमारी थी। रविवार को उनकी तबियत बिगड़ी और उन्‍हें फौरन आइजोल के ट्रिनिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाक के दौरान जियोन-ए की मौत हो गई। बाकायदा डॉक्‍टरों ने जांच पड़ताल कर उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। लेकिन जब उनके परिवारवालों ने उनके अंतिम संस्‍कार से मना किया तो पुलिस को हस्‍तक्षेप करना पड़ा। परिवारवालों ने कहा कि उनका शरीर गर्म है और उनकी नब्ज अभी भी चल रही है। एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल से घर लाए जाने के बाद जियोन-ए की नाड़ी फिर से चलने लगी। उन्होंने कहा, ‘उनके परिवार के सदस्य और बक्तांग गांव के चुआंथार के लोग उन्हें ऐसी परिस्थितियों में नहीं दफना सकते।’


संप्रदाय के अधिकतर सदस्य जीवन यापन के लिए बढ़ई का काम करते हैं

चुआंथार ग्राम परिषद के अध्यक्ष रामजुआवा के अनुसार, 433 परिवारों के 2,500 से अधिक सदस्य संप्रदाय का हिस्सा हैं, जिसकी स्थापना लगभग 70 साल पहले जियोन-ए के चाचा ने की थी। संप्रदाय के अधिकतर सदस्य जीवन यापन के लिए बढ़ई का काम करते हैं। रामजुआवा ने कहा, “वे सभी उनका काफी सम्मान करते हैं, और जब तक वे आश्वस्त नहीं हो जाते कि वह इस दुनिया से जा चुके हैं, तब तक उनका अंतिम संस्कार नहीं करना चाहेंगे।”

सीएम ने जताई थी निधन पर संवेदना

मिजोरम (Mizoram)  के मुख्‍यमंत्री जोरमथांम (Chief Minister Zoramtham) ने जियोन-ए की मौत पर संवेदना व्‍यक्‍त की थी। उन्‍होंने ट्वीट (Tweet) किया था और लिखा था भारी मन से मिजोरम (Mizoram) ने मिस्टर जियोन-ए (76), जिसे दुनिया के सबसे बड़े परिवार का मुखिया माना जाता है, को विदाई दी। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

Share:

Next Post

आज फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Wed Jun 16 , 2021
नई दिल्ली । इस समय कोरोना के नए मामलों (New Cases of Corona) पर अंकुश लगा है। अब उस तरह से केसेज नहीं बढ़ रहे हैं, जैसे पिछले महीने बढ़ रहे थे। इसलिए लगभग सभी राज्यों में अनलॉक (Unlock) होने लगा है। अनलॉक होने से पेट्रोल डीजल की मांग (Demand of Petrol Diesel) भी बढ़ी […]